Thursday, February 6

पंचकूला, 08 अगस्त :

क्राईम ब्रांच ने 550 ग्राम गांजा सहित एक काबू

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  मोहित हाण्डा भा.पु.से. , पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 07.08.2020 को पचकुला की क्राईम ब्रांच 26 व पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचकुला ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 550 ग्राम गांजा सहित किया काबू ।

               प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-26, की टीम बराये गस्त व पडताल जुराईम सैक्टर 15  पंचकुला से गस्त करते हुये अचानक एक नौजवान लडका जो आता दिखाई दिया । जो की पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा । जिस पर सन्देह होने पर मुलाजमान की सहायता से काबू करके पुछताछ की गई । जिसकी पहचान सन्नी पुत्र डिप्टी वासी सैक्टर 17 इन्द्रा कालोनी पचकुला । जिसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया  । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम व पुलिस चौकी सैक्टर 15 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को 550 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित काबू किया गया ।

               आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र डिप्टी वासी सैक्टर 17 इन्द्रा कालोनी पंचकुला जिसके  खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचकुला मे  मे 20-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियाग की आगामी तफतीश इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 15 के दवारा अमल मे लाई जा रही है ।

मन्सा देवी ठेके के पास गोली चलाने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

          मोहित हाण्डा भा.पु.से.  पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत थाना मन्शा देवी पचंकुला की टीम के द्वारा दिनाक 07.08.2020 को मनीमाजरा मन्सा देवी बार्डर ठेके के पास चली गोली चलाने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सुभाष पुत्र श्याम लाल वासी गरवाल जिला सोनीपत हाल इन्दिरा कालोनी मनीमाजरा व किशन कुमार पटेल पुत्र शिव वरण वासी मनी माजरा के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक को 07.8.2020 को शाम को सतपाल  पुत्र  श्री चन्द वासी अब्दुल्लापुर कालौनी पिन्जौर उम्र 29 साल जो कि मकान बनाने का काम करता है जो दिंनाक 07.08.2020 को सतपाल अपने दोस्त सतबीर  पुत्र रघुबीर चन्द वासी मेन बाजार पिन्जौर ,भुपेन्द्र सिंह उर्फ गोलू  पुत्र  प्रमोद वासी गांव घाटीवाल पिन्जौर व प्रिन्स ठाकुर  पुत्र रघूबीर वासी मेन बाजार पिन्जौर के साथ गाडी मे सवार होकर Pet Feed लेने के लिये समय करीब 4.30 PM पर पिन्जौर से फेस-II मोहाली के लिये गये थे । जो Pet Feed लेने के बाद जब चारो इक्टठे उसी गाडी मे सवार होकर समय करीब 6.00 PM पर मोहाली से पिन्जौर के लिये चल पडे जब समय करीब 6.40 PM पर मोटर मार्किट मनीमाजरा की रैड लाईट के पास पहुंचे । तो गाडी चला रहे प्रिन्स ठाकुर को कहा कि पेसाब करना है । जब गाडी रैड लाईट पार करके साइड मे खडी करने बारे कहकर सतपाल गाडी से उतरकर  ठेका शराब के सामने से पैसाब करने के लिये ठेका के पीछे जाने लगा । तो इतने मे ठेका के पास बने पान-बीडी के खोखा के पास से खडे अनजान एक व्यक्ति ने अपने हाथ मे पकडी बन्दुक को मेरी तरफ तानकर जान से मारने की नीयत पीडीत सतपाल पर फायर कर दिया । जो बन्दुक की गोली से पीडीत सतपाल गोली पैरो के टखनो पर चोट लगी तथा वहा पर खडे एक अन्य व्यक्ति को भी पैर मे चोट लगी । जो कुछ समय बाद मौका पर पचकुला पुलिस की गाडी आ गई और उन पुलिस कर्मचारियो ने सतपाल पुत्र चन्द को सरकारी अस्पताल सैक्टर 6 पचकुला मे दाखिल करवा दिया । जिस पर थाना मन्सा देवी के दवारा कार्यवाही करते हुए फायर करने वाले आरोपियो  के खिलाफ धारा 307 भा0द0स0 व 25-54-59 शस्त्र के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस पर थाना मन्शा देवी की टीम ने अभियोग मे शीघ्रता व गहनता से कार्यवाही करते हुए फायर करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । 

क्राईम ब्रांच ने हत्या के मामले मे तीसरे अपराधी को किया काबू जो दिल्ली मे भी अपराधिक घटना को दे चुका है अजांम  

मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । पचकुला पुलिस क्राईम सैक्टर 26 की टीम ने पैसे लेनदेन के मामले मे हत्या करने वाले आरोपी को विधीपूर्वक गिरफ्तार  किया गया । पकड़े गए आरोपी की पहचान लक्की कुमार पुत्र राकेश कुमार  वासी कच्चा बेरी रोड रोहतक के रूप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसाऱ जुन माह 2020  मे पुलिस को सुचना मिली थी । कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर के अधिकार क्षेत्र मे पडने वाले  ईक्को सिटी के गेट के पास एक अज्ञात व्यकित का शव पडा मिला ।  पुलिस ने एक अज्ञात के शव को को कब्जे मे लेकर उसकी शिनाख्त के उपरान्त पोस्टमार्टम करवाया गया । उस अज्ञात व्यकित का शव मिला जो सन्देहजनक पाया गया । जिस पर थाना चण्डिमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के दवारा तफतीश मे गहनता से जांच की गई जो मामल हत्या का पाया जाने पर मामले मे गहनता से तफतीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये व्यकित जुलाई के महीने मे दिल्ली मे भी कर चुका है वारदात जिसके सम्बन्ध मे पुलिस थाना कन्झावाला दिल्ली मे अभियाग दर्ज किया गया है  गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश न्यायालय करके  आरोपी का  3 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया । ताकि आरोपी के दवारा किये गये अन्य सगींन अपराधो का खुलासा हो सके ।