Monday, March 17

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर थाना सरसावा पुलिस ने बड़े की नाटकीय ढंग से,वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए,दो वाहन चोरो को चोरी की दो मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस का कहना है,कि इनकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी की घटनाओं मे कमी आयेगी।

आपको बता दे,कि थाना सरसावा के एस,आई,राजकुमार यादव को सूचना मिली,दो वाहन चोर चिलकाना रोड से गुजरने वाले है,उप निरीक्षक यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ यहां जाल बिछा दिया,ओर बड़े ही नाटकीय ढंग से इन्हें वाइन चैकिंग के दोरान पकड़ लिया।पुलिस द्वारा इन वाहन चोरो रितिक पुञ राजीव निवासी ग्राम सलूनी व आशीष पुञ रामनिवास निवासी ग्राम पिलखनी बक्काल से पुछताछ करने पर इन्होंने चोरी की कई घटनाओं मे शामिल होना बताया।पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट वाली दो मोटर साइकिल जिनका नम्बर- यू,पी,-11ऐजड 35341 तथा यू,पी-11 एइ,25911को सीज कर दिया।पुलिस द्वारा दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है।