आज 7 अगस्त को भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज संकष्टी चतुर्थी भी है. संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की पूजा अर्चना की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की पूजा करने से संतान की आयु लंबी होती है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः भाद्रपद़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्थी रात्रि 02.07 तक है,
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 01.33 तक,
योगः सुकृत की (वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 05.55 तक है),
करणः बव,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः कुम्भ,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.49,
सूर्यास्तः 07.04 बजे।
नोटः आज श्री गणेश (बहुला) चतुर्थी व्रत है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।