हरियाणवी सिंगर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे ऐंठे वाला काबू
मनोज त्यागी करनाल /पानीपत 6जुलाई:
डिजिटल दुनिया लोगों के लिए अभिशाप बनने लगी है l ठगों ने ठगी करने का नया तरीका ढूंढ निकला है l पहले फेसबुक पर दोस्ती करते हैं फिर शिकार बनाते हैं । हट जा ताऊ पाछै नै-नाचन दे जी भर कै नै… गाना गाने वाले हरियाणवी सिंगर बीते दो साल से टेंशन में थे। टेंशन की वजह उसके नाम से बनी एक फर्जी फेसबुक आईडी थी l जिसकी मदद से एक आरोपी लोगों से पैसे ऐंठ रहा था। एक साल पहले विकास इसकी शिकायत भी कर चुके थे , लेकिन पुलिस आरोपी को काबू नहीं कर पाई थी। अब तंग आकर सिंगर विकास कुमार ने खुद प्लॉनिंग बनाई और जैसे-तैसे आरोपी को पानीपत बस स्टैंड बुला लिया। आरोपी पैसे लेने बस स्टैंड आया था, उसे सिंगर विकास कुमार ने दबोच लिया और बस स्टैंड पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। आरोपी यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। पुलिस अब जांच कर रही है।सिर्फ एक अल्फाबेट के अंतर से उसने फर्जी आईडी बना रखी थी l
औद्योगिक नगरी में लगातार फर्जी फेसबुक आईडी से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं । ठग शहर के व्यापारी ,दुकानदार को अपना शिकार बना रहे थे अब उन्होंने जाने -माने बॉलीवुड सिंगर को शिकार बनाया है । पानीपत में रहने वाले मशहूर सिंगर विकास की फर्जी आईडी से ठगी करने वाले सहारनपुर के युवक को खुद सिंगर ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया l
सिंगर विकास कुमार बताते हैं कि बीते दो साल से उसके नाम से फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनी हुई थी। आईडी विकास कुमार सिंगर के नाम से बनी थी और हूबहू उसकी रियल फेसबुक आईडी की सारी जानकारियां कॉपी कर रखी थी। उसमें जानकारी के अलावा फोटो वो डाली गई थी, जो विकास की ओरिजनल फेसबुक आईडी में लगी थी। बस फर्क था तो सिर्फ इतना कि विकास की ओरिजनल फेसबुक आईडी में विकास कुमार सिंगर (सिंगर में ए एल्फाबेट लगा था) जबकि आरोपी की फर्जी आईडी में सिंगर में ई अल्फाबेट लगाया गया था। इसी फर्क के चक्कर में लोग उस आईडी पर फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजकर फंस जाते थे। विकास का कहना है कि आरोपी उसे जानने वाले काफी लोगों से पैसे ऐंठ चुका है। विकास का आरोप है कि आरोपी युवक उसके हिसार के एक साथी से तो एप्पल का लैपटॉप और एप्पल वॉच तक ले चुका है।
विकास कुमार ने आरोपी को एक दूसरी फेसबुक आईडी से रिक्वेस्ट भेजी। उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करके मैसेंजर कर पैसे मांगने शुरू कर दिए। आरोपी ने बीमारी का बहाना बनाकर पैसे मांगे। विकास ने उसे कहा कि पैसे दे दूंगा, पानीपत बस अड्डे आ जा। विकास ने इसके लिए अपनी पत्नी की मदद ली और उसे फोन करवाया। आरोपी ने कहा कि मैं विकास बोल रहा हूं, पैसे लेने के लिए अपना एक आदमी भेज रहा हूं। विकास अपने साथियों के साथ पानीपत बस अड्डे पहुंच गया। जैसे ही आरोपी पहुंचा तो उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि वह उत्तरप्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!