पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 06 अगस्त :

  पचंकुला पुलिस ने लाकडांऊन के दौरान भी जनता के खोए हुए 50 मोबाइल फोन को बरामद कर वापिस सौंपे

   अब अगर किसी का मोबाइल खो जाए तो अब डरने की बात नहीं है  क्योकि माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान गुमशदा मोबाइल फोन को तलाश करके वापिस करने बारे के तहत मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला  के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन को साईबर सैल के दवारा सर्विलांस पर लगवाकर मोबाइल फोन को बरामद करके मोबाइल मालिको को सौपे । लौकडाऊन से लेकर अब तक पचंकुला पुलिस 50 मोबाइल फोन के बरामद करके  मोबाइल मालिको को सौंप चुकी है ।  

अब किसी का मोबाइल खो जाए तो अब डरने की बात नहीं है। पचंकुला पुलिस की टीम साईबर सैल के दवारा सर्विलांस लगावा कर  मोबाइल को बरामद कर शीघ्र ही आपको सौंपेगी । लाकडाऊन के दौरान भी पचकुला पुलिस ने 50 लोगों के मोबाइल बरामद किए गए । पुलिस सहायक आयुक्त पचकुंला श्री राजकुमार , पुलिस सहायक आयुक्त पचकुला श्री सतीश कुमार व वैलफेयर निरिक्षक श्री सुशील कुमार के दवारा सभी को मोबाइल को मोबाइल मालिको को सौंपे । यह मोबाइल आम जनता के लोगों के खो गए थे जिनके सर्विलांस पर लगाकर बरामद करके वापिस लौटाया गया ।

प्रैस नोट 06 अगस्त 2020

पचंकुला पुलिस ने मोटर साईकिल चोर को किया काबू

          मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत पचकुला पुलिस थाना सैक्टर 20 के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए चोरी के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी की पहचान जितेन्द्र सिह उर्फ गोलु पुत्र राम सिह वासी गोबिन्द पुरा मनीमाजरा के रुप मे है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अमित कुमार पुत्र तेज पाल  वासी बल्टाना पंजाब जो  इन्डसट्रियल फेस 1 पचकुला मे मार्किंटग का काम करता है जिन्होने दिनांक 22.06.2020 को थाना सैक्टर 20 पचंकुला मे शिकायत दर्ज करवाई थी की उसकी मोटरसाईकिल को किसी अनजान व्यकित ने चुरा लिया है ।  जिस पर थाना सैक्टर 20 पंचकुला के दवारा अभियोग अंकित करके अभियोग की तफतीश इन्चार्ज सैक्टर 19 के दवारा अमल मे लाते हुए हुए । अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए मोटर साईकिल चोर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । व आरोपी को माननीय पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत भेजा गया व आरोपी से मोटर साईकिल को बरामद कर लिया गया ।

 क्राईम ब्रांच पचंकुला ने कार ड्राईवर का मर्डर करने वाले सलिप्त आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

          मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 10.07.2020 को मढावाला मे मिली कार मे मिली डैड बाडी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान विक्रमजीत सिह उर्फ विक्की पुत्र अमरीक सिह वासी चोटिया लैहर जिला सगंरुर पजांब व अवतार सिह उर्फ बिगयदु पुत्र लक्षमण सिह वासी  मंयोद खुरद फतेहाबाद हरियाणाके रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच-26 ने मंढावाला पिंजौर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है । पुलिस ने हत्या के मामले में दो सलिप्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपीयो की पहचान विक्रमजीत सिह उर्फ विक्की पुत्र अमरीक सिह वासी चोटिया लैहर जिला सगंरुर पजांब व अवतार सिह उर्फ बिगयदु पुत्र लक्षमण सिह वासी  मंयोद खुरद फतेहाबाद हरियाणा के रूप में हुई है । आरोपीयो को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को पिंजौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की पिंजौर स्थित सिशवा रोड पर एक कार का एक्सिडेंट हो गया है। जिसमें ड्र्राईवर मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कालका सरकारी अस्पताल में पहुंचाया । पिंजौर थाना पुलिस ने मामला एक्सिडेंट का पाते हुए मृतक प्रदीप की पत्नि की शिकायत पर मामला दर्ज किया था । पोस्टामर्टम करने बाद पुलिस को पता चला की मृतक का एक्सिडेंट नही बल्की उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। जिसके बाद एक्सिडेंट का रूप दिया गया था । जिसके बाद जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंपी गई थी । क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच करते हुए आरोपीयो  को गिरफ्तार किया । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके  आरोपीयो का 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड  प्राप्त किया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ ने गोली चलाकर फराऱ आरोपी को किया काबू

           मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत डिटैक्टिव स्टाफ स्टाफ पचंकुला की टीम द्वारा इन्ही निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 06.08.2020 को फरार दो साल से फरार आरोपी को काबू कर लिया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहुल वैद पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी शीतला माता मन्दिर सिघा वाला अम्बाला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27.12.2018 को शिकायतकर्ता नवनीत सिह पुत्र सतबीर सिह नैन वासी सैक्टर 12 ए रैली पचकुला जो की गाँव रैली मे टयुशन देने का काम करता है साथी दोस्त रोहित पुत्र धर्मवीर जो की कन्ट्रोल रुम एम्बुलैन्स मे कम्पयुटर आप्ररेटर का काम करता है । जब दोनो 27.12.2018 को 12:15 AM पर गांव रैली मे पहुचे तो दोनो ने देखा की उनके पडौसी दोस्त बबलु की बाईक को बिना स्टार्ट किये दो अनजान व्यकित ले जा रहे थे । जो चोरी के शक से उनको रोकने पर चोरी करने वाले ने उन पर पिस्टल वार किया । जिस शिकायत पर थाना सैक्टर 14 पचकुला के दवारा धारा 307/379/511 IPC & 25-54-59 Arms act के तहत अभियोग दर्ज करके जिसकी बाद जांच डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचकुला को सौंपी गई थी । डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने  गहनता से जांच करते हुए आरोपी  को गिरफ्तार किया । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके  आरोपीयो का 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड  प्राप्त किया गया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply