पंचकूला, 01 अगस्त :
क्राईम ब्रांच पचंकुला ने अवैध हथियार सहित किया काबू ।
माननीय पुलिस महानिदेशक के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के तहत मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचंकुला मे अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत अपराध शाखा, सैक्टर-26 पंचकुला की टीम द्वारा दिनाक 31.07.2020 को बराये गस्त व पडताल जुराईम सैक्टर 23 पंचकुला से करते हुये । डंम्पिग ग्रांऊड पचकुला खाली प्लाटो की तरफ से अचानक एक नौजवान लडका आते दिखाई दिया । जो की पुलिस को देखकर वापिस पीछे की तरफ भागने लगा । जो सन्देहजनक हुआ। जिसको साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके उससे पुछताछ की गई । जो पुछताछ मे अपना तौहीद पुत्र मौहम्मद कासीम खडक मन्गौली पचकुला बताया । जिसकी तालाशी लेने पर अवैध एक देसी कट्टा 12 बोर कटटा मिला व एक जिन्दा रौंद मिला । जो आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक मे हो सकता था । जो पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौका पर ही आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर पचंकुला मे आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अकिंत कार्यवाही की गई है।
लडाई झगडे के मामले मे फरार आरोपियो को किया काबू
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 31.07.2020 को थाना सैक्टर चण्डीमन्दिर के टीम के द्वारा लडाई झगडे के मामले मे फराऱ आरोपियो को किया काबू । जो पकडे गये आरोपीयो की पहचान जुनेद पुत्र लेयाकत वासी चांऊ सन्दसुर सहारनपुर के रुप मे हुई । अमित कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिह वासी बीड घग्गर पचकुला , रिन्कु पुत्र सुरेश पाल वासी खडक मन्गोली पचंकुला , विक्की पुत्र राजकुमार वासी बीड घग्गर पंचकुला , मनीष तवर पुत्र राजेश तवर वासी बीड घग्गर , राहुल पुत्र राजकुमार वासी बीड घग्गर पचंकुला व सन्नी पुत्र सुरेन्द्र कुमार उर्फ छिन्दा वासी बीड घग्गर पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 मे शिकायतकर्ता सिदु कुमार पुत्र खिलाडी राम वासी बीड घग्गर जिला पचकुला के द्वारा दी दरखास्त बाबत लडाई झगडा व जान से मारने की धमकी बारे की प्राप्त होने थाना चण्डीमन्दिर मे होने पर थाना के द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । । आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।