पंचांग 01 अगस्त 2020
आज 1 अगस्त को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी तिथि है. आज शनिवार भी है. शनिवार को शनि देव की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. शनिदेव के साथ साथ इस दिन कई हनुमान जी की भी पूजा करते हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः त्रयोदशी रात्रि 09.55 तक है,
वारः शनिवार,
नक्षत्रः मूल प्रातः 06.48 तक,
योगः वैधृति प्रातः 09.23 तक,
करणः कौलव,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः धनु,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 05.46,
सूर्यास्तः 07.08 बजे।
नोटः आज शनि प्रदोष व्रत है। बुध कर्क राशि में तथा आज लोकमान्य तिलक स्मरणोत्सव है
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।