पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 31 अगस्त :
पचंकुला पुलिस ने ह्रर्बल पार्क के पास से सडक पार करते हुए एक 15 फुट के अजगर को पकडा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.08.2020 रात को पचंकुला पुलिस के थाना चण्डीमन्दिर के प्रबन्धक निरिक्षक श्री दीपक कुमार व उनकी टीम जब घग्घर पुल पार करके हर्बल पार्क की तरफ से सैक्टर 24 सोसाईटी की तरफ जा रहे थे । तो अचानक एक अजगर सडक पार कर रहा था तो वह सडक पार करके साईड मे हो गया । तो वहा पर काफी लोग इकंटठे हो गये । जिस पर थाना प्रबंधक चण्डींमन्दिर ने एम सी आफिस की टीम से अफजल लडके को बुलाकर साथी मुलाजमान व लोगो की सहायता से अजगर को पकड कर मोरनी T-Point पिन्जरे मे बन्द करवा दिया गया । जिस अजगर की लंम्बाई तकरीबन 15 फुट लम्बी थी ।
पचंकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा का धन्धा करने वाले 24 आरोपियो को 41 हजार 30 रुपये सहित काबू किया ।
श्री मोहित हांडा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत पचकुला पुलिस ने अपराधो पर रोकथाम लगाते हुए । माह अगस्त 2020 कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर सट्टा के धन्धा करने वाले 24 अपराधियो को काबू किया गया । पचंकुला पुलिस ने अपराधो पर रोकथाम करते हुए सार्वजनिक स्थान पर सट्टा का धन्धा करने वाले आरोपियो को काबू किया गया । पचंकुला पुलिस ने 19 अभियोग दर्ज करके 24 आरोपियो को किया काबू । व आरोपियो से 41 हजार तीस रुपये बरामद किये गये । पचंकुला पुलिस किसी भी प्रकार के अपराध करने वालो को नही बख्शेगी । सबसे ज्यादा थाना सैक्टर 14 पचंकुला की टीम ने कार्यवाही करते हुए 14 आरोपियो को काबू किया सट्टा का धन्धा करने वाले आरोपियो को काबू किया गया ।
पचंकुला पुलिस ने एक और लारैन्स बिशनोई गैन्ग के दो साल से फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करके सफलता हासिल की ।
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा, अवैध असला, पी.ओ, बेल जम्पर ,मोस्ट वान्टेड अपराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए । पचंकुला पुलिस के थाना चण्डीमन्दिर के प्रबन्धक निरिक्षक श्री दीपक कुमार व उनकी टीम ने लॉरेंस बिशनोई गैन्ग के एक उदघोषित अपराधी रविन्द्र उर्फ कालीया उर्फ काली पुत्र रघुनाथ वासी आजाद नगर मौहाली को गिरफ्तार करके सफलता हासिल की । उपरोक्त दोषी के खिलाफ मुकदमा न. 257 वर्ष 2014 धाराहीन 148/149/323/307/326/425/506 भा.द.स थाना चण्डीमन्दिर मे उदघोषित अपराधियो के आदेश पारित हुए थे । जिनके खिलाफ 174 A IPC की धारा के तहत मुकदमा अलग से थाना चण्डीमन्दिर मे दर्ज किया गया । इसके अलावा भी थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने पहले भी इस गैन्ग मे दो अपराधियो को पकड चुकी है
जो आज दिनाक 31.08.2020 को थाना चण्डीमन्दिर मे उपरोक्त दोनो अभियोगो मे उपरोक्त अपराधी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
लावारिश नाश
सर्वसाथारण को सूचित किया जाता है कि दिनाक 31.08.2020 को एक नामपता ना मालुम व्यकित उर्म करीब 45-50 वर्ष माजरी चौंक घग्घर नदी पुल के ऊपर मृतक मिला । नाश बारे या उसक् वारसान बारे कोई पता नही चला है । मृतक की नाश को शिनाख्त के लिए 72 घन्टे के लिए जी एच सैक्टर 06 पचकुंला मे मोर्चरी रुम मे रखा गया है । जो मृतक का हुलिया इस प्रकार है :-
हुलिया मृतक व्यकित नामपता नामालूम – रगं :- सावला, उर्म :- 45-50 साल, काले बाल , मुछँ दाढी , जिसने नीली सफेद चैकदार टी- शर्ट व स्लेटी रगं की पैन्ट व पैरो मे चप्पल पहने हुए है ।
जिस किसी भी व्यकित को नामपता नामालूम व्यकित के बारे मे सूचना मिले तो इस पते पर सम्पर्क करे ।
प्रबंधक थाना सैक्टर 05 , पचंकुला
मोबाइल :- 8146630014, 8146630066, 0172-2569200
पुलिस कन्ट्रौल रुम पंचकुला 0172-2582100