हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्लाजमा थैरेपी कोविड-19 का ईलाज करने कारगर साबित हो रही है। इसलिए हरियाणा सरकार ने इस थैरेपी की स्वीकृति प्रदान कर प्रदेश के 5 अस्पतालों में प्लाजमा सेंटर खोले हैं।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 6 स्थित सामान्य अस्पताल में प्लाजमा सेंटर का उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस थैरेपी से जिला ही नहीं आसपास के कोविड रोगियों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्लाजमा थैरेपी बहुत ही अच्छी तकनीक विकसित हुई है, इससे कोरोना के 98 प्रतिशत से अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं। इसलिए प्लाजमा थैरेपी बहुत ही कारगर साबित हो रही है ओर इस थैरेपी की सफलता रेट भी ऊंची है। सरकार ने इस थैरेपी की जांच एवं वैरिफाई करके ही शुरू किया है।
गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ साथ उपायुक्त ने भी इस केन्द्र के बहुत कम समय में शुरू करने में भरपूर सहयोग किया है ताकि इसका लाभ जिले के कोविड रोगियों को जल्दी से जल्दी मिल सके। इसकेे लिए सभी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का आभार जताया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पहली बार प्लाजमा डोनेट करने वाले गुलशन कुमार व अजय महाजन का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि डोनेशन करने वाले पीड़ित दूसरे रोगियों के लिए आगे आए हैं। यह बहुत ही सराहनीय एवं भलाई का कार्य है ओर इससे जिला के रोगी जल्द ठीक होंगें।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, डा. सरोज, ब्लड बैंक इंचार्ज मनोज त्यागी, जिला अध्यक्ष भाजपा दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा, कुलभूषण गोयल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/spkr-1-scaled.jpg14432560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-24 11:57:502020-07-24 11:58:03हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 6 स्थित सामान्य अस्पताल में प्लाजमा सेंटर का उदघाटन किया
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 के दौरान किसानों के लिए चार फसलों धान, कपास, मक्का व बाजरा के प्रति एकड़ प्रीमियम एंव बीमित राशि की की अधिसूचना जारी कर दी गई है। योजना के तहत आगामी 31 जुलाई 2020 तक फसलों का बीमा करवाया जा सकता है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय परिसर से प्रचार वाहनों को रवाना करते हुए बताया कि धान, कपास, मक्का व बाजरा सहित चारों फसलों के लिए बीमा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जागरूक करने हेतू वाहन प्रत्येक गांव स्तर जाएगेें और किसानों को जागरूक एंव सचेत करेंगें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि किसानों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत ही कारगर योजना है। इसलिए जिला के किसानों को इस योजना के तहत निर्धारित अवधि तक फसलों का बीमा अवश्य बीमा करवाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि ऋणी किसान जो योजना में शामिल नही होना चाहते, उन्हंे भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रनुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र खरीफ के लिए 26 जुलाई 2020 तक सम्बन्धित वित्तिय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करवाना होगा। अन्यथा सम्बन्धित बैंक द्वारा खरीफ मौसम के लिए स्वीकृति व नवीनीकृत किए गए ऋणी किसान अनिवार्य रूप से बीमाकृत कर दिए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार धान फसल का प्रीमियम 680.16 रू॰ प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 34014.17 रू॰ प्रति एकड निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कपास फसल हेतू प्रीमियम राशि 1650.71 रू॰ प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 33014.17 रू॰ प्रति एकड़ तय की गई है। उन्होंने बताया कि बाजरा फसल के लिए प्रीमियम राशि 320.13 रू॰ प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 16006.48 रू॰ प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। मक्का फसल हेतू प्रीमियम राशि 340.15 रू0 प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 17007.29 रू॰ प्रति एकड़ तय की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इन चारों फसलों का बीमा करने की जिम्मेदारी खरीफ सीजन 2020 से रबी 2022-23 के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को दी गई है। इस योजना में जलभराव, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली से होने वाले नुकसान की सूचना 72 घन्टें के अन्दर-अन्दर कृषि विभाग के सैक्टर-21 पंचकूला के कार्यालय में देनी होगी। इसी प्रकार यदि किसान ने फसल की कटाई करके उसे सुखाने के लिए खलियान में खुली अवस्था /गांठों में छोड़ रखा है और कटाई के 14 दिन बाद तक यदि कोई नुकसान होता है तो उसकी सूचना भी किसान को 72 घण्टें के अन्दर कृषि विभाग के कार्यालय में देनी होगी। इसके अलावा खरीफ 2019 में धान व मक्का में हुए नुकसान को देखते हुए भारत सरकार के उपक्रम एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा किसानों को एक करोड से भी अधिक का मुआवजा दिया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि वजीर सिंह, जयप्रकाश जांगड़ा सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/dc-1.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-24 11:53:062020-07-24 11:53:38प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 की अधिसूचना जारी की
बदनोर के आदेशों की अवहेलना कर चौटाला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आआपा ने जताया कड़ा ऐतराज : चण्डीगढ़ प्रशासन से की बनती कार्य वाई करने की मांग
चण्डीगढ़(ब्यूरो) :
चण्डीगढ़ के प्रशासक के आदेशों को धता बताते हुए आज हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आज हरियाणा सचिवालय की चौथी मंजिल पर हुई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर अनदेखी की गई।
आम आदमी पार्टी, चण्डीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग सीए ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए नगर प्रशासन से दुष्यंत चौटाला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ताकि जनता में सही संदेश जाए कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।
उन्होंने यहां जारी ब्यान में कहा कि चण्डीगढ़ के प्रशासक ने पिछले दिनों शहर में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों का संज्ञान लेते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे में ये भी सवाल उठता है कि दुष्यंत चौटाला को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की इजाजत किसने दी? आम लोगों को अपनी बात जनता के सामने रखने पर तो रोक लगा दी गई परन्तु रसूखदार लोगों द्वारा ऐसा करने पर नगर प्रशासन ने आंखे मूंद ली जोकि बिल्कुल अनुचित है। गर्ग ने चौटाला के खिलाफ कार्रवाई ना किए जाने पर चौटाला व नगर प्रशासन दोनों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी भी दी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/Screenshot_20200724-123735.jpg4931080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-24 11:45:402020-07-24 11:45:58आआपा ने दुष्यंत चौटाला की प्रेसवार्ता पर जताया कडा ऐतराज
Chandigarh Police arrested Sandeep Singh R/o # 486, PWT, MM, Chandigarh, Chandigarh while they were playing dara satta near light point motor market, Manimajra, Chandigarh on 23.07.2020. Total cash Rs. 1390/- was recovered from his possession. A case FIR No. 109, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Sehjal Ali resident of Shastri Nagar, MM, Chandigarh, while they were playing dara satta near Mariwala town, Manimajra, Chandigarh on 23.07.2020. Total cash Rs. 1320/- was recovered from his possession. A case FIR No. 110, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Sant Ram resident of EWS, Dhanas, Chandigarh, while they were playing dara satta near backside sports complex, MM, Chandigarh on 23.07.2020. Total cash Rs. 1210/- was recovered from his possession. A case FIR No. 111, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Action against Excise Act
Chandigarh Police arrested Sheru Kumar R/o # 6614/B, Sector-56, Chandigarh, near H. No.6613, Sector 56, Chandigarh on 23.07.2020 and recovered 6 bottles of country wine from his possession. A case FIR No. 229, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Vinod Kumar Bakshi R/o # 116, Sector-25, Panchkula reported that unknown person who stolen away one LED TV, two wall clock, one induction, one computer mouse from his Plot No. 136-140/21, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh on 22/23-07-2020. A case FIR No. 146, U/S 380 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Kamaljit R/o Shivalik Vihar, Nayagaon, Mohali reported that unknown person who stolen complainant’s Motorcycle No. CH01BX-7708 from Sector 44, Chandigarh on 17-07-2020. A case FIR No. 146, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-24 11:32:412020-07-24 11:32:44Police Files, Chandigarh
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत सरकार को फिर झटका लगा है। पहले हाईकोर्ट ने स्पीकर के नोटिस पर स्टे लगा दिया और अब राज्यपाल विधानसभा सत्र ना बुलाने पर अड़े हैं। जो बात सबको आहार रही है वह है गहलोत का उतावलापन, जब आपके स्पीकर ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका लगा रखी है और उस पर आगे की कार्रवाई आगामी सोमवार को होनी है तो इतन घबराहट क्यों?
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
राजस्थान के सियासी संकट में अब राज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री के बीच जंग छिड़ती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कहा गया है कि उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की है, लेकिन राज्यपाल की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन अब खबर है कि राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से अभी कोरोना संकट का हवाला दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल की ओर से कहा गया है कि अभी भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के विधायक कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. ऐसे में विधानसभा का सत्र बुलाना ठीक नहीं होगा. यानी अशोक गहलोत गुट को पहले हाईकोर्ट से झटका लगा और अब राजभवन से भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
ऐसी स्थिति में अशोक गहलोत सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जा सकता है. जिसमें तत्काल विधानसभा का सत्र बुलाने और बहुमत साबित करने की बात की जा सकती है. हालांकि, अभी राज्यपाल की ओर से विधानसभा सत्र की ओर से कोई अंतिम निर्णय आना भी बाकी है.
साफ है कि अशोक गहलोत के सामने अब लगातार चुनौतियां आ रही हैं. क्योंकि एक तरफ विधायकों की मांग है कि वो जल्द बहुमत साबित करें और होटल से बाहर निकलें. इसके अलावा पायलट गुट को दिए गए नोटिस पर भी स्टे लग गया है, ऐसे में अदालत की कार्यवाही लंबा वक्त ले सकती है.
अशोक गहलोत का कहना है कि उन्होंने राज्यपाल से कहा है कि अगर वो सत्र नहीं बुलाते हैं तो वह सभी विधायकों को लेकर उनके पास आ रहे हैं और सत्र बुलाने की अपील करेंगे. हालांकि, इसपर भी अभी राज्यपाल की ओर से इजाजत नहीं मिली है.
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि राज्यपाल पर केंद्र की ओर से दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन उन्होंने संविधान की शपथ ली है और ऐसे में उन्हें किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए. सीएम ने कहा कि अगर राज्य की जनता आक्रोशित होकर राजभवन का घेराव कर लेती है, तो फिर उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
बता दें कि अशोक गहलोत का दावा है कि उनके पास पूर्ण बहुमत है, ऐसे में सत्र बुलाकर राज्य के संकट के साथ साथ इस संकट पर भी चर्चा हो जाएगी और सबकुछ जनता के सामने आ जाएगा.
इससे पहले हाईकोर्ट की ओर से गहलोत गुट को झटका लगा था. क्योंकि हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर के उस नोटिस पर स्टे लगा दिया है, जिसमें सचिन पायलट गुट को अयोग्य करार करने की बात थी. स्टे के मुताबिक, अब अगले फैसले तक स्पीकर बागी विधायकों पर कोई फैसला नहीं ले पाएंगे.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/agrb.jpg366650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-24 10:31:052020-07-24 10:32:00हाइ कोर्ट के बाद गहलोत को अब राजभवन से भी लगा झटका, धरने पर विधायक
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के द्वारा तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया मंच की चेयरपर्सन अंबिका जी ने भारत के विभिन्न राज्यों से सोलह सिंगार के साथ हरे भरे परिधान में मेहंदी लगाकर झूले में बैठकर अपनी फोटो भेजने के लिए प्रेरित किया। भारत के विभिन्न राज्यों से महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया, ट्राइसिटी से अमिता पवार ने स्टेट लेवल जीतकर जट्टी सा स्वैग टाइटल से सम्मानित किया गया। वो इसी मंच की पंचकूला से उपाध्यक्ष है ।
अमिता ने बहुत सुंदर परिधान में अपनी फोटो भेजी इसके साथ साथ उन्होंने तीज पर लोकगीत गाकर अपनी 1 मिनट की वीडियो भेजी जिससे कि उन्हें आगे नेशनल लेवल पर जाने का मौका मिला। नेशनल लेवल पर क्विज का प्रोग्राम था अमिता पवार को फर्स्ट रनर अप अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड पाकरअमिता बहुत खुश हैं नेशनल लेवल पर जितना उनके लिए गर्व की बात है सभी ने अमिता पवार को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस तरह की आयोजन देश की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और महिलाओं में आत्मबल प्रदान करते हैं सभी ने मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा जी को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/b8bb9988-c172-4bd1-ab4b-9ff610af7a7e.jpg8081080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-24 09:58:422020-07-24 09:59:17राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की पंचकूला उपाध्यक्ष अमिता पवार ने नेशनल लेवल पर फर्स्ट रनर अप खिताब जीता
राजस्थान में मचे सियासी घमासान पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। राजस्थान हाई कोर्ट ने मौजूदा स्थिति को बरकरार रखा है, हाई कोर्ट ने पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई की थी। कोर्ट ने स्पीकर के नोटिस पर यथास्थिति रखने का आदेश दिया है। इस फैसले से घबराए और सोमवार तक सर्वोच्च न्यायालय के फैसले आने से पहले गहलोत ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है, छापे डलवा रही है. ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा है. राज भवन कूच करने से पहले उन्होंने धमकी भरे लहजे मे कहा, “राज्यपाल जी ने शपथ ली है उसी हिसाब से काम करें नहीं तो राजस्थान की जनता आपका राजभवन को घेरने न आ जाए फिर हम कुछ नहीं कर पाएंगे”.
नई दिल्ली :
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद बहुत ही आक्रामक तरीके से मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा किस हमने कल राज्यपाल से सत्र बुलाने की मांग की है लेकिन राज्यपाल की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। ऐसा लगता है कि उनके ऊपर कोई दबाव है। उन्होंने बताया, “मैंने फिर उनसे टेलीफोन पर बात की है कि आपका एक संवैधानिक पद है उसकी गरिमा है..कृपा करके अपना फैसला करें”। सीएम गहलोत ने कहा कि वो विधानसभा शुरू करना चाहते हैं. पूरा देश- प्रदेश देखेगा, डिबेट होगी, और दूध का दूध पानी हो जाएगा। सीएम गहलोत ने कहा कि उनके पास स्पष्ट बहुमत है। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि हमारे साथियों को बीजेपी की देखरेख में बंधक बनाए रखा गया है। राजस्थान में प्रदेश की जनता हमारे साथ है। इस समय कोरोना से जिंदगी बचाने की चुनौती है. हमने शानदार मैनेजमेंट किया है। पूरे देश में वाहवाही हो रही है…ऐसे माहौल में सरकार गिराने की साजिश हो रही है।
सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है, छापे डलवा रही है। ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा है. उन्होंने कहा, “राज्यपाल जी ने शपथ ली है उसी हिसाब से काम करें नहीं तो राजस्थान की जनता आपका राजभवन को घेरने न आ जाए फिर हम कुछ नहीं कर पाएंगे”।
गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि 14 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से दिए गए नोटिस पर यथास्थिति बनाए रखी जाए औऱ अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद ही कोई फैसला सुनाया जाएगा। लेकिन इस इस फैसले में विधानसभा स्पीकर को मिले दल-बदल कानून के तहत मिले किसी भी अधिकार को कम नहीं किया किया गया है। एक तरह से कहा जा सकता है कि जहां सचिन पायलट को थोड़ी राहत मिली है वहीं सीएम गहलोत के पास अब सचिन पर भारी पड़ने के लिए पूरी तरह से रास्ते खुले हुए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/ag.jpg450800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-24 09:42:592020-07-24 09:44:06राजभवन को घेरने की धमकी के बाद गहलोत का राजभवन को कूच
24 जुलाई 2020: आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी, लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. पारिवारिक मोर्चे पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अन्य पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से आप समस्या का समाधान करने में सफल रहेंगे. यह ज़िंदगी का हिस्सा है और कोई भी इससे नहीं बच सकता है. किसी की ज़िंदगी में भी सूरज की रोशनी या बदल की छांव हमेशा नहीं रह सकती. आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है. तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है. आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है. ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है. संभव है कि परिवार के साथ किसी नज़दीकी रिश्तेदार से मिलने जाना हो और इसके लिए दिन ठीक भी है. हालांकि किसी पुरानी ख़राब घटना का ज़िक्र करने से बचें, नहीं तो वातावरण में तनाव पैदा हो सकता है.
24 जुलाई 2020: आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी. अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. आज आप जहां भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे. आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा. कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी. आपका कम्युनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंक-झोंक की वजह बन सकता है. आज वह दिन है जब आप पूरी तरह से आराम करना चाहते हैं, लेकिन लगता है कि आपके परिजनों की कुछ और ही योजना है. इसलिए तैयार रहें और खीझें नहीं, नहीं तो पूरा सप्ताहांत ख़राब हो सकता है.
24 जुलाई 2020: आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएं और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएं. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें. आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िंदगी में घुलती हुई महसूस करेंगे. हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदा देंगे. आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा. रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गंवाएं. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.
24 जुलाई 2020: दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी, लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें. फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें. कोई ऐसा जिसपर आप यक़ीन करते हैं आपको पूरा सच नहीं बताएगा. सारे तथ्यों को जानने के लिए थोड़ी छानबीन ज़रूरी है, लेकिन अगर आप ग़ुस्से में कोई क़दम उठाएंगे तो इससे आपके संबंध ख़राब हो सकते हैं. किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है. दफ़्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफ़ी सम्भावना है. आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है. जब आप किसी के साथ रहते हैं, तो थोड़े-बहुत झगड़े होते ही हैं. आपका अपने जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है. नकारात्मक विचार ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं. योग और ध्यान का सहारा लेकर आप इस नकारात्मकता का नाश कर सकते हैं.
24 जुलाई 2020: आज शांत और तनाव-रहित रहें. समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बंद करेंगे तो. आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुखी कर सकता है. कोई भी नई परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें. आज अपने प्रिय से दूर होने का दुख आपको टीस देता रहेगा. अगर आप कार्यक्षेत्र में तनाव लेंगे, तो इससे आपके अलावा किसी और का नुक़सान नहीं होगा. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. जीवन साथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है. पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताबें पढ़ें.
24 जुलाई 2020: आपका झगड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लंबी कर सकता है. किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. आपके निरंकुश व्यवहार के चलते पारिवारिक सदस्य ख़फ़ा हो सकते हैं. अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे. नई साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गंवाएं. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.
24 जुलाई 2020: चूंकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं. अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है. कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी.
24 जुलाई 2020: कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं, लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें. कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें. सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं. काम में मन लगाएं और जज़्बाती बातों से बचें. अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएं. आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं. आज उन लोगों के लिए कुछ करें जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते. यक़ीन मानिए मानसिक शांति और सुकून पाने का इससे कारगर उपाय कुछ नहीं हो सकता है.
24 जुलाई 2020: आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा. अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आपके वरिष्ठ आपके साथ ज़रूरत से ज़्यादा सख़्ती से पेश आएं. आपकी संप्रेषण अर्थात कम्युनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी. शादीशुदा ज़िंदगी के नज़रिये से यह दिन शानदार रहेगा. आज का दिन उन चंद दिनों जैसा है जब घड़ी की सुइयां बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर पर पड़े रहते हैं, लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है.
24 जुलाई 2020: स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है. आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें, लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं. पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है. प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे. किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा. स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है.
24 जुलाई 2020: अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें. ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें. रिश्तेदार आपके दुख में भागीदार बनेंगे. अपनी परेशानियां उनसे बांटने में हिचकिचाएं नहीं. निश्चित तौर पर आप उन्हें हल करने में सफल रहेंगे. रोमांस दरकिनार हो सकता है क्योंकि कुछ छोटे-मोटे मतभेद अचानक उभरेंगे. अगर आप कोई नया व्यवसाय या योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही फ़ैसला करें, क्योंकि आपके सितारे महरबान हैं. जो आप करना चाहते हैं, उस ओर क़दम बढ़ाने में घबराएं नहीं. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. जब आप किसी के साथ रहते हैं, तो थोड़े-बहुत झगड़े होते ही हैं. आपका अपने जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है. सितारे कह रहे हैं कि आज का दिन तनहा गुज़रने वाला है. अपने पालतू पशु के साथ समय बिताकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
24 जुलाई 2020: शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं. अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें. ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठंडा कर सकता है. नई योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आपको आज अपने जीवनसाथी का विकराल रूप देखने को मिल सकता है. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों की दिक्कत हो सकती है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-24 02:02:022020-07-24 02:02:57राशिफल 24 जुलाई 2020
आज 24 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. यह सावन का शुक्रवार है. सावन का महीना वैसे तो भगवान शिव को समर्पित माना जाता है लेकिन शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख, यश, धन और वैभव बना रहता है. इसलिए लोग शुक्रवार को विष्णु प्रिया देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः चतुर्थी दोपहर 02.35 तक है,
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी सांयः 04.03 तक,
योगः वरीयान प्रातः 08.58 तक,
करणः विष्टि,
सूर्यराशिः कर्क,
चंद्रराशिः सिंह,
राहुकालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.42,
सूर्यास्तः 07.13 बजे।
नोटः आज दुर्गा गणपति व्रत, वरद चतुर्थी व्रत है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-331_201907101529.jpg514686Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-24 01:11:532020-07-24 01:12:31पंचांग 24 जुलाई 2020
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशा तस्करो को धरपकड़ करते हुए उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते पंचकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच-19 की टीम द्वारा 4.48 ग्राम हिरोईन साथ एक आरोपी को काबू किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-19, पंचकूला की टीम चुंगी कालका T- Point के पास गश्त पडताल के दौरान मौजुद थी । इसी समय एक युवक गुगा माडी की तरफ आता दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस जाने लगा । तभी साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 4.48 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 4.48 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया ।
आरोपी की पहचान विनोद उर्फ कोकील उर्फ परान्ता पुत्र नाथु राम वासी टीपरा कालका के रूप मे हुई है । आरोपी मंगल राम के खिलाफ थाना कालका मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करके अमल मे लाई गई है ।
आत्महत्या के लिए उकसाने पर एक व्यति पर मामला दर्ज़
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.7.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर-7 पंचकुला में सुचना प्राप्त हुई कि रैड बिशप सै0 1 पंचकुला में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश के लिये फांसी ले ली है । जिस पर स.उ॰नि॰ नरेन्द्र सिंह, पुलिस टीम के साथ टीम तुरन्त रैड बिशप सै0 1 पंचकुला पहुचें और मृतक व्यक्ति मृतक को नीचे उतारकर तुरन्त फांसी लेने वाले व्यक्ति गुरकिरपाल सिंह चावला को उसके वारसान के साथ लेकर सिविल अस्पताल सै0 6 पंचकुला में लेकर गये । जहां पर डा0 साहब ने पहले ही गुरकिरपाल सिंह चावला पुत्र सतनाम सिंह चावला वासी मकान न0 2673 सै0 69 मोहाली पंजाब को चैक करके मृत घोषित कर दिया था । मृतक गुरकिरपाल सिंह की डैड बोडी को मोर्चरी सिविल अस्पताल सै0 6 पंचकुला में सुरक्षित रखवाया । ईन्चार्ज सीन आफ क्राईम टीम स्टाफ सहित मौका रैड बिशप सै0 1 पंचकुला पर पहुच कर मौका मुलाहजा किया और कमरा मे से 09 पेज का सुसाईड नोट व पैन ड्राईव व अन्य सामान को बरामद किया । थाना सैक्टर-5 पंचकुला में मृतक हमरीत सिंह पुत्र गुरकिरपाल सिंह वासी मकान न0 1142 सै0 15 चंडीगढ के बयान पर अभियोग संख्या मृतक गुरकिरपाल को आत्महत्या करने के लिये मजबुर करने पर अभियोग संख्या 397 दिनांक 23.07.2020 धारा 306 भा0द0स0 थाना सै0 5 पचंकुला दर्ज रजिस्टर किया जाकर अभियोग की तफतीश सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह पुलिस चौकी सैक्टर-7 पंचकुला के द्वारा अमल में लायी जा रही है । मृतक गुरकिरपाल का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला में करवाकर डैड बोडी को उसके परिजनों के हवाले किया जा चुका है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-23 16:06:562020-07-23 16:07:42पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.