लिटिल फ्लावर की छात्रा हशिका बूरा ने किया स्कूल का नाम रोशन

पंचकूला:

सैक्टर 14 पंचकूला लिटिल फ्लावर कॉन्वंट स्कूल की छात्रा हंशिका बूरा ने दसवी कक्षा में आइसीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। हंशिका बूरा ने मैथ में 100 प्रतिशत, हिन्दी में 10 प्रतिशत, कंम्पूटर में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। हंशिका के पिता दलबीर बूरा पंचकूला सैटर 7 में व उनकी माता डाक्टर चितरा रानी टीचर है। व उनकी बडी बहन हरशिता एसबीबीएस कर रही है। दलबीर बूरा ने बताया की उनकी बेटी पढाई में शुरू से होशियार है। हंशिका का लक्ष्य एएफएमसी में जाने का का है। लिटिल फ्लावर स्कूल स्टाफ ने भी हंंिंशका व परिजनों को बघाई दी।

शहजाद वाला में वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने फलदार पौधे लगाओ अभियान का आरंभ किया

 छछरौली:

  ग्राम पंचायत शहजाद वाला में वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने फलदार पौधे लगाओ अभियान का आरंभ आम का पौधा लगाकर किया। ज्ञात हो कि शहजाद वाला ग्राम पंचायत ने 40 एकड़ जमीन फलदार बाग लगाने के लिए वन विभाग को 15 सालों के लिए दी है।

ग्राम पंचायत शहजाद वाला में पौधा रोपण करते हुए वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्यारह सौ गांव चयनित किए गए हैं और प्रत्येक जिले के 50 गांव में पौधारोपण करने का सरकार का प्रयास है। आम जनता का भी प्रयास होना चाहिए कि जितने भी पौधे लगाए जाएं सभी पौधे सफल हों उन्होंने विभाग को प्रदेश में फलदार बाग विकसित करने के भी निर्देश दिए। जिससे गांव का पर्यावरण से आप स्वस्थ रहें और पंचायतों को  आए मिल सके।

            उन्होंने बताया कि पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों की बंजर पड़ी भूमि के सुधार के साथ-साथ पर्यावरण को सुधारने व वायुमंडल में विचरण कर रहे पक्षियों के आश्रय स्थल एवं भोजन की व्यवस्था करना भी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को साथ लेकर पौधारोपण करने का संदेश दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते लोगों को प्रकृति से जोड़ने की मांग पर अधिक बल दिया जाएगा ताकि लोग फलदार एवं औषधीय पौधों को पहले की अपेक्षा और अधिक लगाने की ओर अग्रसर हो पौधा रोपण करते समय कोविड-19 के चलते महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का विशेष रूप से पालन किया गया।

 उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण बचाने व स्वच्छ रखने के लिए हर छोटी से छोटी कोशिश करने का प्रयास करना चाहिए जो कि महत्वपूर्ण सिद्ध होगा इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरियाणा डॉक्टर अमरिंदर कौर ने भी पौधारोपण किया और उन्होंने बताया कि विभाग में फलदार बाग विकसित करने की योजना है इस योजना के तहत शहजाद वाला में भी 40 एकड़ भूमि में बाग लगाया जा रहा है गांव के सरपंच सुमन देवी के सहयोग व वन विभाग के सार्थक प्रयास से हम ग्राम को विकसित करने में कामयाब होंगे जैसे पर्यावरण स्वच्छ होगा और पंचायत को आमदनी प्राप्त होगी वही बेकार बंजर पड़ी पंचायती भूमि उपयोग में लाई जाएगी इस बाग में 30 एकड़ भूमि पर आम का बाग एवं 10 एकड़ भूमि पर मिश्रित फलदार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है यमुनानगर जिले में कुल 525000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

 इस मौके पर डीएफओ सूरजभान सरपंच ग्राम पंचायत शहजाद वाला सुमन चौधरी मुख्य प्रचारक अधिकारी धर्मवीर वन अधिकारी छछरौली सुशील कुमार प्रवीण यादव वन अधिकारी जगाधरी संजीव कुमार विजयपाल विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Police Files, Chandigarh

Korel, Chandigarh – 11.07.2020

Ten persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 119, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Romi Mishi R/o # 702/2, BDC, Sector-26, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours and also not wearing face mask near light point, BDC, Sector 26, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 10.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 120, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Mudit Gogneja R/o # 170, Street No. 05, Sidhu Nagar, Abohar, Distt. Fazilka, (PB) who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours in his car No. PB22K-6583 near Wine Shop, SCO No. 5, Sector-7, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 10.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 118, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Baldev Singh R/o # 34, 1st floor, Astha Royal Home, Sadashiv Enclave, Baltana, Zirakpur (PB) who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Gurunanak Dharam Kanta, Dariya, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 10.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 119, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Divjyot Singh Sachar R/o # 1524, PSIEC Society, Sector-51B, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Guru Nanak Dharam Kanta, Main Road, Dariya, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 10.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 102, U/S 188 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh against Chandan R/o # 671, Veergagar, Chandi Mandir, Panchkula (HR) who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Community Centre, RIMIT School, Manimajra, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 10.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 159, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Nobat Ram R/o # 801, NIC, Manimajra, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours and also not wearing face mask near Beat Box, NIC, MM, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 10.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 160, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Niranjan Kumar R/o # 366, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours and also not wearing face mask near Shastri Nagar Light Point, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 10.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 146, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Jaswinder Singh R/o # 289 Hallo Majra, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Water Tank, Hallo Majra, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 10.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 147, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Rohit R/o # 918, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Govt. School, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 10.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 134, U/S 188 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Brijesh Kumar R/o # P-1235, Tin Colony, Sector-52, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours and also not wearing face mask near Govt. School, Village Kajheri, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 10.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Mahesh Kumar R/o # 59, Mannat Enclave, Zirakpur, Punjab (age 44 years) driver of Tata Indica Vista car No. PB65V-4582 and recovered 250 gm of Charas from his possession near chowk Sector-39/40/55/56, Slip Road side Sector-39C, Chandigarh on 10.07.2020. A case FIR No. 217, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A case FIR No. 97, U/S 341, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Ganga Ram R/o # 3520, Sector 15, Chandigarh who alleged that Sunny, Vikas and Billa @ Sunny  beaten complainant with sticks & iron rod near Rally Ground, Sector-25, Chandigarh on 08.07.2020. Alleged persons Sunny R/o # 1553, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh, Vikas R/o # 3849, Sector-25, Chandigarh and Billa @ Sunny R/o # 275, DMC, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 67, U/S 379, 356, 34 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Jagdeep Singh R/o Village Bhawanigarh, Distt- Sangrur (PB) who reported that two unknown persons motorcycle riders snatched away gold chain from complainant’s wife near Parking Grewal Eye Institute, Sector-9,  Chandigarh on 10.07.2020. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 126, U/S 379A IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Raj Kumar R/o # 28, Vani Vihar, Uttam Nagar, Delhi who reported that two unknown persons Activa Scooter riders snatched away yellow colour purse containing 12,500/-, documents & mobile phone from complainant’s wife and also snatched away navy blue purse containing clothes & charger from complainant near ISBT-17 chowk towards Sector-17/18 light point, Chandigarh on 10.07.2020. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 126, U/S 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Balbir Pal Dandyan R/o # 179, Sector-6, Panchkula, (HR) who alleged that Asha Dandyan and Sapna Dandyan obtained a passport by submitting fake/forged date of birth certificate. The passport had been obtained on the basis of forged & false DOB, parentage and address. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 127, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Sarad Chander R/o # 1142/1, Sector-46B, Chandigarh who alleged that driver of Bullet M/Cycle No PB10-GH-7907 namely Lavish Kalra R/o # 1353, Progressive Society, Sector-50, Chandigarh had hit to complainant (pedestrian) at dividing road, Sector 45/46, Chandigarh on 15-02-2020. Complainant had got injuries and was admitted in Civil Hospital, Sector 45, Chandigarh and later referred to GMCH-32, Chandigarh. Later, Complainant got treatment from Fortis Hospital, Mohali (PB). Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 128, U/S 324, 342, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a girl who alleged that Naresh R/o # 1900, Burail, Chandigarh thrown sanitizer on her face and set her on fire at his residence on night intervening 06/07.07.2020. She got injuries and admitted to GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01-AM-3804 parked in front of SCO No. 121, Sector 34A, Chandigarh on 03-07-2020. A case FIR No. 129, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rohit R/o # 610, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s car No. CH01-BD-3696 from parking of Main Gate, Motor Market, Sector-38W, Chandigarh on 10-07-2020. A case FIR No. 105, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राशिफल11 जुलाई 2020

Aries

11 जुलाई 2020: अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें. आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा. पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें. बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है. उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए. प्यार के नज़रिये से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनंद लेने में सफल रहेंगे. कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए. आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज
चीज़ों को बाद के लिए टाल दें. दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएं, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है.

Taurus

11 जुलाई 2020: ध्यान और आत्म-चिंतन लाभदायक सिद्ध होगा. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिये आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है. आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है. अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं. कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें. अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं कि दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें. छुट्टी ज़ाया हो गई इस पर सोचने की बजाय बाक़ी बचे दिन को आप किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करें.

Gemini

11 जुलाई 2020: अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है. कोई भी नई परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें. आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें. आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफ़ी सराहना मिलेगी. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं. अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है. ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं.

Cancer

11 जुलाई 2020: दूसरों की सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें. नई योजनाएं आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है. छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है. लेकिन परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं.

Leo

11 जुलाई 2020: आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा. कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिये आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच-पड़ताल कर लें. कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा. आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा. करियर से जुड़े फ़ैसले ख़ुद करें, बाद में इसका लाभ आपको मिलेगा. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है. आज उन लोगों के लिए कुछ करें जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते. यक़ीन मानिए मानसिक शांति और सुकून पाने का इससे कारगर उपाय कुछ नहीं हो सकता है.

Virgo

11 जुलाई 2020: बेकार का तनाव और चिंताएं ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं. भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी. घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. याद रखिए कि आंखें कभी झूठ नहीं बोलतीं. आज आपके प्रिय की आंखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी. सहकर्मी आपको काफ़ी सहयोग देंगे और कार्यक्षेत्र में विश्वास की नींव पर नए रिश्तों की शुरुआत होगी. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है. विचारों से ही मनुष्य की दुनिया बनती है. कोई बेहतरीन किताब पढ़कर आप अपनी विचारधारा को और सशक्त कर सकते हैं. 

Libra

11 जुलाई 2020: दूसरों की इच्छाएं आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी. अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले. दिन बहुत लाभदायक नहीं है. इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है. सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों. जी हां, आप वही ख़ुशनसीब हैं. आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे. आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली क़ीमत लोगों को बताएगा. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आज आपका वैवाहिक जीवन हंसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केंद्र बन सकता है. आज का दिन उन चंद दिनों जैसा है जब घड़ी की सुइयां बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहते हैं. लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है.

Scorpio

11 जुलाई 2020: आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी. भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है. बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है. जहां दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है. संभव है कि परिवार के साथ किसी नज़दीकी रिश्तेदार से मिलने जाना हो और इसके लिए दिन ठीक भी है. हालांकि किसी पुरानी ख़राब घटना का ज़िक्र करने से बचें, नहीं तो वातावरण में तनाव पैदा हो सकता है.

Sagittarius

11 जुलाई 2020: तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं. रोमांस आनंददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा. अपनी सुस्त और हतोत्साहित मनःस्थिति के चलते आप दफ़्तर में विवाद का केंद्र बन सकते हैं. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियां, लज़ीज़ खाना और पेय यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है. जिन दोस्तों से अरसे से
मुलाक़ात नहीं हुई है, उनसे मिलने के लिए सही समय है. 

Capricorn

11 जुलाई 2020: नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियंत्रि रखें. कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है, लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे. प्यार के नज़रिये से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनंद लेने में सफल रहेंगे. जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें. अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएं, बाहर निकलें और कुछ नए संपर्क और दोस्त बनाएं. आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं. अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है. ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं.

Aquarius

11 जुलाई 2020: आज का दिन उन दिनों की तरह नहीं है जब आप भाग्यशाली साबित होते हैं, इसलिए आज जो कुछ बोलें ज़रा सोच-समझ कर बोलें, क्योंकि ज़रा-सी बातचीत दिनभर खिंचकर बड़े विवाद का रूप ले सकती है और आपको तनाव के पल भी दे सकती है. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. आप महसूस करेंगे कि दोस्त और रिश्तेदार आपकी ज़रूरतों को नहीं समझते हैं, लेकिन ज़रूरत दूसरों में बदलाव लाने की नहीं, बल्कि ख़ुद में बदलाव लाने के लिए ईमानदार कोशिश करने की है. आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतंत्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए. आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं. आज काफ़ी दिमाग़ी कसरत मुमकिन है. आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं. कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं. हंसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं.

Pisces

11 जुलाई 2020: आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. किसी से तभी दोस्ती करें जब उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें और उसे भली-भांति समझ लें, जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है. अगर आप अपने मन की सुनें, तो यह दिन ख़रीदारी के लिहाज़ से उम्दा है. आपको कुछ अच्छे कपड़ों और जूतों की ज़रूरत भी है.

panchang-2-3

पंचांग 11 जुलाई 2020

आज 11 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज शनिवार भी है. शनिवार को शनि देव की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. शनिदेव के साथ साथ इस दिन कई हनुमान जी की भी पूजा करते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी दोपहर 01.34 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद (की वृद्धि है जो कि रविवार को प्रातः 08.18 तक है), 

योगः शोभन रात्रि 08.58 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.35, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

कॉंग्रेस का असली चेहरा आया सामने, उदित राज ने जनेयु धारी सूअर से कि ब्राह्मण समाज कि तुलना

वैसे तो कॉंग्रेस और हिन्दू विरोध समानार्थक शब्द हैं फिर भी कभी कभी यह भ्रम होने लगता हा की कॉंग्रेस धर्म निरपेक्ष है। हालांकि यह शब्द इनहि की देन है फिर भी इन्हे तुष्टीकरण खासतौर से मुसलिम तुष्टीकरण के लिए जाना जाता है। आज़ादी के बाद से आज तक कॉंग्रेस की मुस्लिम तुष्टीकरण की ही नीति से सत्ता में काबिज होती आई है। सोनिया गांधी के कॉंग्रेस अध्यक्षा बनने के बाद केंद्र बिन्दु में ईसाई मिशनरी आ गए। धर्मांतरण का खेल खुल ए आम खेला जाने लगा लें हिन्दू विरोध जारी रहा। हिन्द तो मात्र वोट बैंक हैं जिनहे चुनावों के समय जातियों में बाँट कर जातिगत समीकरणों द्वारा वोट झटक लिए जाते हैं। अब मुद्दे की बात पर आते हैं कांग्रेस नेता उदित राज का हिन्द विरोध उस समय खुल कर सामने आया जब उदित ने एक सूअर की त्रिपुंड लगाए और जनेयु धरण किए का चित्र लगा कर खुले तौर पर ब्राह्मणों के खिलाफ प्रचार कर उनकी भावनाओं को आहत करने का काम किया है। उदित राज को आगे रख कर कॉंग्रेस जहाँ एक तरफ ब्राह्मणों की तुलना सूअरों से कर रही है, वहीं दूसरी ओर यह दावा भी कर रही है कि भारतीय न्यायपालिका में केवल ब्राह्मण शामिल हैं। ऐसे में प्रश्न उठता है कि चुनावों के दौरान जनेयु धारण कर फिरोज शाह के पौत्र स्वयं को दत्तात्रेय गोत्र का ब्राह्मण बता रहे थे क्या उदित राज उस चुनावी ब्राह्मण को भी इसी वर्ग में रहते हैं ?

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 10 जुलाई :

देश के दलितों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाली अखिल भारतीय परिसंघ ने शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को एक नया विवाद खड़ा कर दिया। जहाँ परिसंघ ने न केवल ब्राह्मणो के खिलाफ घृणित टिप्पणी की बल्कि उनकी तुलना सूअर से कर डाली। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में देश की न्यायपालिका के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की।

खुद को दलितों का मसीहा बताने वाले इस संगठन का संचालन कॉन्ग्रेस नेता उदित राज करते है। जो अक्सर ब्राह्मणों को निशाना बनाने के लिए उनके खिलाफ अपमानजनक जातिवादी टिप्पणियाँ करते रहते है। इस बार उन्होंने ब्राह्मणों के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अपने इस ट्वीट में सूअर की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें सुअर को हिन्दू रीती रिवाजों में प्रयोग में लाए जाने वाले चंदन का टीका लगाया गया व जनेऊ भी पहनाया गया है।

कॉन्ग्रेस नेता उदित राज का यह परिसंघ खुले तौर पर ब्राह्मणों के खिलाफ प्रचार कर उनकी भावनाओं को आहत करने का काम कर रही है। जहाँ एक तरफ उनकी तुलना सूअरों से कर रही, वहीं दूसरी ओर यह दावा भी कर रही है कि भारतीय न्यायपालिका में केवल ब्राह्मण शामिल हैं।

देश की न्यायपालिका के प्रति अपना तिरस्‍कार ​​व्यक्त करते हुए, दलित संगठन ने दावा किया कि भारतीय न्यायालयों में ब्राह्मण न्यायाधीश केवल अपने समुदाय के लोगों की सिफारिश करते है। जिन्हें उसके बाद ब्राह्मणों के तीसरे समूह द्वारा न्यायाधीश के रूप में चुन लिया जाता है।

इस परिसंघ की यह टिप्पणी न केवल देश के ब्राह्मणों के अपमान के लिए थी, बल्कि इसने न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर भी हमला किया है। जातिगत राजनीति करने की जल्दबाजी में कॉन्ग्रेस सदस्य उदित राज द्वारा चलाए जा रहे इस दलित संगठन ने ऊँची जाति के लोगों को ‘सूअर’ के रूप में संदर्भित करने के लिए शर्मनाक तरीका अपनाया है।

कॉन्ग्रेसी उदित राज के संगठन की ब्राह्मण विरोधी बयानबाजी कोई नई घटना नहीं है। पिछले महीने, रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने पालघर साधु लिंचिंग मामले को लेकर सोनिया गाँधी की चुप्पी पर सवाल किया था। जिसके बाद अखिल भारतीय परिसंघ कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के समर्थन में उतर आई थी। और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की थी।

आल इंडिया परिसंघ ने ट्विटर के जरिए कहा था कि, “इतना नीचे कोई ब्राह्मण ही गिर सकता है, जितना अर्नब गोस्वामी गिरा हैं।” वहीं जातिवादी बयानों के बाद, कॉन्ग्रेस प्रवक्ता उदित राज के खिलाफ ब्राह्मणों ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।

सैक्टर-2 चौक का नामकरण शहीद मेजर संदीप सांखला – ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला 10 जुलाई:

       हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भविष्य में पंचकूला सैक्टर 2 स्थित चैक शहीद मेजर संदीप सांखला के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए उन्होंने निगम के अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए।

      हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 2 स्थित चैक पर मरणोंपरांत अशोक चक्र विजेता शहीद मेजर संदीप सांखला की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उनके माता पिता से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अप्रित कर श्रद्वाजंलि दी। उनके पिता कर्नल जे एस कवंर, माता श्रीमति मंजू कंवर, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त मोहित हांडा सहित कई अधिकारियों ने उन्हंे पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सपूत को नमन किया।

      उन्होंने कहा कि अब तक इस चैक पर केवल पार्क का निर्माण किया गया था, लेकिन अब इस पार्क में अशोक चक्र प्राप्त शहीद मेजर संदीप सांखला की प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होंने निगम के अधिकारियों को शहीद की प्रतिमा के चारों ओर ग्रिल, स्टेनलैस स्टील, बागवानी आदि का कार्य के भी निर्देश दिए जिस पर लगभग 6-7 लाख रुपए की राशि व्यय होगी। अब इस पार्क में प्रतिमा, फुटपाथ, झोपडी, बागवानी आदि के कार्य पर लगभग 14 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीदों को पूरा मान सम्मान दिया है। इसके अलावा उनके आश्रितों हेतू भी कई जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ देकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

       गुप्ताने कहा कि शहीद मेजर संदीप सांखला का जन्म 30 जनवरी 1964 को  हुआ। उच्च शिक्षा प्राप्त कर उन्हें 14 जून 1986 को कमीशन में स्थान मिला। वे 18 डोगरा रेजिमेंट में कार्यरत रहे। लगभग 5 साल की सेवा के दौरान 8 अगस्त 1991 को जम्मू कश्मीर के जफर खान गांव में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। मेजर संदीप ने उस दौरान 9 आंतकवादियों को मार गिराया ओर देश के लिए शहादत दी। उनकी इस शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता। इसलिए भारत के राष्ट्रपति की ओर से उन्हें मरणोंपरांत 26 जनवरी 1992 को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।

      इस अवसर पर निगम आयुक्त महाबीर कौशिक, बिग्रेडियर किरण कृष्ण जयसवाल, प्रो0 पी एस सांगा, कर्नल सबलोक, प्रो0 कासंरा, कर्नल रमेश कंवर, कर्नल बबरवाल, नगर निगम के संयुक्त कमीशनर संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम जरनैल सिंह, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वाजंलि अर्पित की।

नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में एवं शुद्घ पेयजल होगा मुहैया-महापौर रेणु बाला गुप्ता

मनोज त्यागी करनाल 10 जुलाई:

           मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के निर्देश पर शहर की 35 नई अप्रूव्ड कॉलोनियों में लोगों को शुद्घ पेयजल मुहैया करवाने का काम जोरों से चल रहा है। इस कड़ी में अब तक 21 नलकूप लगाए जा चुके हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि आबादी बढऩे से जिन कॉलोनियों में अतिरिक्त नलकूप की जरूरत है, उसकी भी व्यवस्था की जाए। इसी के चलते शहर के वार्ड-20 में विजय नगर में स्थित स्लाटर हाऊस के अंदर एक जगह पर शुक्रवार को महापौर रेणु बाला गुप्ता ने एक नए जलघर के निर्माण की विधिवत शुरूआत की। उनके साथ वार्ड पार्षद मोनू तथा नगर निगम के सहायक अभियंता सतीश कुमार मित्तल भी मौजूद रहे।  

           नए जलघर के निर्माण की शुरूआत केबाद मेयर ने बताया कि नए नलकूप से इस क्षेत्र के बाशिंदो को पर्याप्त मात्रा में और शुद्घ पेयजल मुहैया होगा। उन्होंने बताया कि विजय नगर क्षेत्र में अब तक कोई ट्यूबवेल नहीं था, पाल नगर स्थित नलकूप से ही लोगों के घर पानी पहुंचाया जा रहा था। इस क्षेत्र में आबादी लगातार बढ़ रही हैं, जिसके कारण उनके घर तक स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाना आवश्यक हो गया था। इसलिए आज नए नलकूप लगाए जाने की शुरूआत हुई है और इस एरिया के साथ-साथ पाल नगर तथा नसीबपुर के लोगों को पेयजल से बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 21 ऐसे नलकूप पहले ही लगाए जा चुके हैं, आज 22वें नलकूप की शुरूआत की गई है, इसका कार्य अगले 1-2 महीनो में पूरा होगा। कुल 24 नलकूप लगाए जाने हैं।

             मेयर ने बताया कि नए नलकूपो में बसंत विहार, एल.आई.सी. कॉलोनी, उत्तम नगर, हकीकत नगर, जरीफा विरान, सैदपुरा, विकास कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी व सूरज नगर जैसे इलाके शामिल हैं। अब यहां के निवासियों को पानी को लेकर किसी प्रकार की कठिनाई नहीं है, बल्कि पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि करनाल शहर में बीते 5 वर्षों में और अब विकास के जितने काम हो रहे हैं, उतने पहले कभी नही हुए। शहर के नागरिक विकास का लाभ लेकर सुकून भरी जिंदगी जी रहे है, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया।

       नलकूप के उद्घाटन के बाद महापौर ने स्लाटर हाऊस स्थल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पूरे स्लाटर हाऊस का भ्रमण कर वहां की साफ-सफाई चैक की और कार्य की जानकारी ली। निरीक्षण में सारी व्यवस्था ठीक पाई गई।  

      वार्ड-20 के पार्षद मोनू ने इस अवसर पर नए नलकूप के लिए महापौर का स्वागत किया और जलघर बनवाने के लिए उनका धन्यवाद किया। उनके साथ अनिल जोगी, शाम सिंह चौहान, अनिल पाल, घसिट्टू राम, विशाल, जोनी, मोनू पाहवा, प्रवीन राणा, अरविन्द्र यादव, राकेश चौहान, सुखविन्द्र पहलवान, अशोक कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।   

भ्रामक तथ्यों के आधार पर समाचारों का सम्प्रेषण, सोशल मिडिया पर लगाया बैन

सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के समक्ष अपने आपको पंजीकृत किए बिना गैर सत्यापित व भ्रामक तथ्यों के आधार पर समाचारों का सम्प्रेषण, सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, व्हॉट्सएप, ट्विटर, टेलीग्राम, पब्लिक एप का न्यूज चैनल के रूप में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप संचालित गतिविधियों को तत्काल रूप से जनहित में प्रतिबन्धित किया गया है, जिलाधीश एवं जिला  प्रबंधन के अध्यक्ष निशान्त कुमार यादव ने अपनी शक्तियों का किया प्रयोग

मनोज त्यागी करनाल करनाल 10 जुलाई:

   जिले में कुछ व्यक्तियों द्वारा सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय हरियाणा व सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के समक्ष अपने आपको पंजीकृत किए बिना गैर सत्यापित व भ्रामक तथ्यों के आधार पर समाचारों का सम्प्रेषण, सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, व्हॉट्सएप, ट्विटर, टेलीग्राम, पब्लिक एप व अन्य माध्यमों से किया जा रहा है और इससे समाज में कोरोना महामारी जैसे संकट के समय भ्रामक स्थिति बनना संभावित है। यदि इसको नियंत्रित नहीं किया गया तो इसके असाधारण रूप से आमजन के मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकते हैं।  इसे देखते हुए यह नितान्त आवश्यक हो जाता है कि सोशल मीडिया को प्लेटफार्म पर न्यूज चैनल के संचालन के लिए किसी रेगुलेटरी बॉडी से पंजीयन कराया जाए तथा समूचित रूप से सत्यापन के आधार पर समाचार का प्रसार किया जाए। कोरोना संक्रमण की अवधि में इस तरह की गतिविधियों पर नियंत्रण जनहित व लोक स्वास्थ्य की दृष्टि से नितान्त आवश्यक है। जहां तक ऐसे मीडिया की संख्या की बात है, उसका निर्धारण करना मुश्किल है और तदानुसार ऐसे समस्त को, किसी प्रकार का व्यक्तिगत नोटिस दिया जाना संभव नहीं है। 

       जिलाधीश एवं जिला  प्रबंधन के अध्यक्ष निशान्त कुमार यादव द्वारा उक्त परिस्थितियों के मद्देनजर अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे-  यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, व्हॉट्सएप, ट्विटर, टेलीग्राम, पब्लिक एप का न्यूज चैनल के रूप में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप संचालित गतिविधियों को तत्काल रूप से जनहित में प्रतिबन्धित किया गया है। उक्त आदेशों की अवहेलना करना भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 505(1), आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 54 तथा एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1957 की धारा 1 व 2 के तहत दण्डनीय होगा। यह आदेश 10 जुलाई से लेकर 24 जुलाई मध्य रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेंगे। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का न्यूज चैनल के रूप में प्रयोग करना जनर्लिस्ट एक्टिविटी के तहत आता है। अत: इसकी अनुमति सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय हरियाणा व सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से लिया जाना आवश्यक है।

        आदेशों में कहा गया है कि वर्तमान में देश कोरोना संक्रमण के गम्भीर दौर से गुजर रहा है तथा चिकित्साकर्मी, आशा सहयोगनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अध्यापक, पुलिसकर्मी व समस्त प्रशासनिक मशीनरी कोरोना योद्धाओं के रुप में कोरोना संक्रमण के विरूद्ध स्वयं की जान जोखिम में डालकर लड़ाई लड़ रही है, ताकि आम जनता के जीवन की सुरक्षा की जा सके। 

 माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा रिट पिटीशन (सिविल) 468/2020 व 469/2020 में पारित निर्णय दिनांक 31-03-2020 अलख आलोक श्रीवास्तव बनाम यूनियन ऑफ इंडिया वगैरह में करोना महामारी के सन्दर्भ में प्रिन्ट मीडिया, इलैक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के बाबत महत्वपूर्ण निर्देश पारित किये गये है। जिन्हें वर्तमान प्रकरण में उल्लेखित किया जाना भी उचित होगा।

      माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा उक्त निर्णय में यह अभि-निर्धारित किया गया है कि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म जैसे यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, व्हॉट्सएप, ट्विटर, टेलीग्राम, पब्लिक एप व अन्य के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की फेक और अपर्याप्त रिपोर्टिंग की जाती है, इससे समाज में उत्तेजना फैल सकती है, जिसके कारण इस कोरोना महामारी की स्थिति में समाज पर घातक परिणाम हो सकते हैं व आमजन के मानसिक स्वास्थय पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। उक्त निर्णय में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 का उल्लेख किया गया है, जिससे इस बात का स्पष्ट प्रावधान है कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा बिना तथ्यों के सत्यापन किए गैर सत्यापित, गलत सूचना प्रसारित (सर्कुलेट)  की जाती है तो आमजन में भय फैल सकता है। इस अवस्था में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 में दण्ड के प्रावधान है तथा यह अपेक्षा की गई हैं कि समस्त पब्लिक अथॉरिटी, भारत सरकार, राज्य सरकार के द्वारा आमजन के लिए समय-समय पर जारी हैल्थ एडवाईजरी के निर्देशों का पालन किया जायेगा ताकि आमजन के स्वास्थ्य का प्रतिरक्षण किया जा सके साथ ही यह अपेक्षा की गई है कि तथ्यों का सत्यापन किये बिना समाचारों का प्रकाशन नहीं किया जाए, ताकि समाज में उत्तेजना नहीं फैले तथा आमजन के मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़े।

       आदेशों में बताया गया है कि जो भी व्यक्ति आपदा या इसकी गम्भीरता के सम्बन्ध में झूठी चोतावनी को प्रसारित करता है, जिसके परिणामस्वरूप समाज में लोगों के बीच घबराहट फैलती है, ऐसी झूठी चेतावनी फैलाने वाले व्यक्ति को 1 वर्ष तक कारावास की सजा और जुर्माना किया जा सकता है।

20 साल में हरियाणा पर 185548 करोड रुपयों का कर्जा, कोई बडा प्रोजेक्ट नही लगाया: प्रमोद बागड़ी

चंडीगढ़:

       अधिवक्ता प्रमोद बागडी ने हरियाणा सरकार की बीजेपी सरकार एक बडा खुलासा किया है। उन्होंने वित विभाग के डिप्टी डारेक्टर के पास आरटीआई लगाकर डिटेल जानकारी लेकर हरियाणा सरकार के विकास कार्यो के कर्ज का पता लगाया है। जिसमें आज के दिन भारतीय जनता पार्टी की मनोहर लाल सरकार पर  3 अप्रैल 2020 तक हरियाणा पर  185548 करोडा  का  कर्जा  हो गया है। यह सरकार ने प्रोविजन आंकडा उपलब्ध करवाया है।

        प्रमोद बागडी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के कार्यकाल में 1999 से  जनवरी 2005 तक हरियाणा सरकार पर कर्जा मात्र 15886  करोड रुपयो का कर्जा था। जिसमें पूरे हरियाणा प्रदेश में विकास कार्य किए तथा गांवो व शहरों की प्रत्येक गलियों को आर. सी. सी. कंक्रीट की पक्की  करवाने का काम किया गया तथा गुडगाँव तथा फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों का डवेल्पमेन्ट किया।

      अधिवक्ता ने बताया कि 2005 से लेकर 31 मार्च 2014 तक कांग्रेस पार्टी से चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा  मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान 60293 रुपये का हरियाणा सरकार पर विकास कार्यो के नाम पर कर्जा चढाया गया। काग्रेस की सरकार ने झांडली व खेदड बिजली के दो प्लांट लगाने का काम किया। उन्होंने  आरोप लगाया कि हुड्डा सरकार ने रोहतक के अलावा हरियाणा में सामान रुप के विकास कार्य नही किए दूसरे जिलों के कार्यकाल के दौरान भेदभाव के साथ कार्य किया।

       उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी ने अपने कार्यकाल में  योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सीसी ककरीट की सड़के बनाई थी। इन सडकों की मियाद  लगभग 50 वर्षो की थी परंतु कांग्रेस सरकार ने भूजल स्तर नीचे जाने के नाम पर इंटरलोकिंग सड़के बनाने का काम किया सभी बनाई हुई सडकों को उखाड दिया गया। तत्कालीन सरकार ने इस  प्रकार विकास कार्यों के नाम पर अनावश्यक  कर्जा चढाने का काम किया।

       इनेलो नेता प्रमोद बागडी ने कहा कि काग्रेस सरकार ने कमीशन खोरी का काम किया तथा झूठी वाला ही के विज्ञापन देने के नाम पर खर्चा किया।  हिसार जिले में काउन्टर मेगनेट सिटी बनाने के नाम पर केन्द्र सरकार ने लगभग 12000 हजार करोड़ रुपए 2005 में खर्च कर दिए कहीं भी विकास कार्य नजर नहीं आता। आरटीआई में खुलासा करते हुए बागडी ने कहा कि मौजूद बीजेपी की खट्टर सरकार ने छह वर्ष के कार्यकाल में विकास के नाम पर 185548 हरियाणा सरकार पर कर्जा चढाने का काम किया। इस शासन काल में सडकों को बार- बार तोड फोड कर दोबारा बनाने का फिजूल खर्चा किया है। इस प्रकार सरकार में प्रदेश स्तर पर कोई बडा प्रोजेक्ट नही लगाया गया तब भी आज सरकार को काफी कर्जे में नीचे लाकर खडा कर दिया है। उन्होंने  कहा कि अगर यह खर्च जनता को उठाने पडे तो प्रत्येक व्यकित को 62 हजार रुपये देकर सरकार का कर्ज उतार सकता है।

      प्रमोद बागडी ने कहा कि आने वाले समय में इनेलो पार्टी का प्रदेश में लगातार जनाधार बढ रहा है और पूर्व मुख्य मंत्री ओमप्रकाश चौटाला व इनेलो के प्रधान महासचिव विधायक श्री अभय सिंह चौटाला  के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार बनेगी और अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री बनेगे।

  आकडों की डिटेल नीचे है

————————————————

तिथि                 राशि

——————-

  • 31 मार्च 2000      8152
  • 31 मार्च 2001      9276
  • 31 मार्च 2002      11674
  • 31 मार्च 2003      13391
  • 31 मार्च 2004      15886
  • 31 मार्च 2005      17347
  • 31 मार्च 2006      19588
  • 31 मार्च 2007      20486
  • 31 मार्च 2008      20488
  • 31 मार्च 2009      23085
  • 31 मार्च 2010      28794
  • 31 मार्च 2011      34666
  • 31 मार्च 2012      41395
  • 31 मार्च 2013      50657
  • 31 मार्च 2014      60293
  • 31 मार्च 2015      70931
  • 31 मार्च 2016      101709
  • 31 मार्च 2017      124603
  • 31 मार्च 2018      139726
  • 31 मार्च 2019      156807
  • 3 अप्रैल 2020      185548