सरकार के फैसले से नाराज़ स्कूलों ने बंद की ऑन लाइन कक्षाएं

अहमदाबाद: 

गुजरात में कई निजी स्कूलों ने गुरुवार से ऑनलाइन कक्षाएं अनिश्चित काल के लिए रोक दी हैं. ऐसा राज्य सरकार के उस आदेश के बाद किया गया है जिसमें कहा गया था कि जब तक स्कूल फिर से खुल न जाएं, उन्हें छात्रों से फीस नहीं लेनी चाहिए. पिछले सप्ताह जारी एक अधिसूचना में गुजरात सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्कूल बंद रहने तक स्व-वित्तपोषित स्कूलों को छात्रों से ट्यूशन शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया था. इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्कूलों को शुल्क में बढ़ोतरी करने से भी मना किया गया है.

इस कदम से नाखुश गुजरात के लगभग 15,000 स्व-वित्तपोषित स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक यूनियन ने ऑनलाइन कक्षाएं रोकने का फैसला किया है. स्व-वित्तपोषित स्कूल प्रबंधन संघ के प्रवक्ता दीपक राज्यगुरु ने गुरुवार को कहा कि राज्य के लगभग सभी स्व-वित्तपोषित स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने से इनकार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “अगर सरकार का मानना ​​है कि ऑनलाइन शिक्षा वास्तविक शिक्षा नहीं है, तो हमारे छात्रों को ऐसी शिक्षा देने का कोई मतलब नहीं है. ऑनलाइन शिक्षा तब तक निलंबित रहेगी, जब तक सरकार इस आदेश को वापस नहीं लेती है.” उन्होंने कहा कि संघ राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएगा.

गुजरात सरकार का आदेश

गुजरात सरकार ने राज्य के स्व-वित्तपोषित स्कूलों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 की वजह से वे जब तक वे बंद हैं, तब तक छात्रों से ट्यूशन फीस न लें. सरकार ने स्कूलों को 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए फीस न बढ़ाने का भी निर्देश दिया. राज्य शिक्षा विभाग द्वारा 16 जुलाई को जारी अधिसूचना बुधवार को सार्वजनिक हुई. इसमें कहा गया है कि कोई भी स्कूल फीस जमा न होने पर इस अवधि में पहली से कक्षा से लकर आठवीं कक्षा तक के किसी भी छात्र को निष्कासित नहीं करेगा क्योंकि ऐसा करना शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा-16 का उल्लंघन होगा.

सरकार ने अधिसूचना में कहा कि इसके अलावा गुजरात हाई कोर्ट के अनुसार 30 जून तक फीस जमा न करने वाले किसी भी छात्र को निष्कासित नहीं किया जाएगा.

विभाग ने कहा कि अनेक स्कूलों ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान अपने शिक्षण या गैर-शिक्षण स्टाफ को कोई वेतन नहीं दिया है या केवल 40-50 प्रतिशत वेतन दिया है. इसने कहा कि शिक्षण संस्थान परमार्थ संगठन हैं जो समाज को इससे लाभ अर्जित किए बिना शिक्षा प्रदान करने के लिए बने हैं.

विभाग के अनुसार राज्य की शुल्क नियामक समिति लॉकडाउन के दौरान इन स्कूलों द्वारा अपने कर्मियों के वेतन पर किए गए व्यय पर गुजरात स्व-वित्तपोषित स्कूल (शुल्क नियमन) कानून 2017 के तहत विचार करेगी. इसने कहा कि अभिभावकों द्वारा किए गए फीस के अग्रिम भुगतान को स्कूलों को भविष्य की फीस में समायोजित करना पड़ेगा.

मध्य प्रदेश में कॉंग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका एक और विधायक ने थामा कमल

  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा
  • मांधाता से विधायक नारायण पटेल का इस्तीफा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। मंधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना त्याग-पत्र सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

भोपाल – 23 जुलाई 2020:

मध्य प्रदेश की सियासत में कांग्रेस के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. 12 दिनों के अंदर पार्टी के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने स्वीकार कर लिया है.

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की। इसके बाद शाम को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिवराज सिंह और अन्य नेता मौजूद थे। मीडिया से बातचीत में पटेल ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं।

इससे पहले कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी और सावित्री देवी कासडेकर ने भी इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. सावित्री देवी के इस्तीफे के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा था कि अभी और विधायक कांग्रेस का साथ छोड़ेंगे. वहीं, इस्तीफा देने के बाद नारायण पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 10 मार्च को कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का हाथ थाम लिया था और तत्कालीन कमलनाथ सरकार को अल्पमत में लाकर आखिरकार गिरा दिया था.

इसके बाद 12 जुलाई को बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और 17 जुलाई को नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कसडेकर ने भी इस्तीफा दे दिया था. 23 जुलाई को मांधाता विधायक ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली.

इस तरह मार्च से अब तक पार्टी से इस्तीफा देने वालों की संख्या अब 25 हो गई है. अब इस इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

इन इस्तीफों के बाद कांग्रेस के अब 89 विधायक हैं, जबकि 230 सदस्यीय सदन में बीजेपी के 107 विधायक हैं. अन्य और निर्दलीय 7 विधायक हैं जबकि 27 सीटें खाली पड़ी हैं. जिन 27 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं, उनमें से दो सीट विधायकों की मृत्यु के कारण खाली हुईं जबकि 25 अन्य ने खुद ही अपनी सदस्यता छोड़ दी है.

नगर निगम के डैमोलिशन स्कवाड ने सैदपुरा गांव में सरकारी जमीन से हटाए तीन कब्जे

 उपायुक्त एवं निगमायुक्त निशांत कुमार यादव की चेतावनी, सरकारी जमीन पर किसी को नहीं करने दिया जाएगा कब्जा।

मनोज त्यागी करनाल 23 जुलाई:

        नगर निगम की ओर से इसकी सीमा में सरकारी जमीन पर कब्जे हटवाने की मुहिम जोर-शोर से जारी है। गुरूवार को उपायुक्त एवं निगमायुक्त निशांत कुमार यादव के आदेश से निगम के गांव सैदपुरा में सरकारी जगहों पर तीन कब्जो को हटवाने की कार्रवाई की गई।

                   डैमोलिशन की पूरी जानकारी देते उपायुक्त ने बताया कि सैदपुरा में एक व्यक्ति जयपाल ने अपना पक्का मकान बनाया था, जिसमें गलतीवश या जानबूझ कर सरकारी जमीन का एक हिस्सा कब्जा लिया गया था। दूसरी ओर जितेन्द्र नाम के एक अन्य व्यक्ति ने भी गांव की काश्त योग्य कुछ भूमि पर कब्जा कर उसमें बिजाई कर दी थी और तीसरा कब्जा कुलदीप सिंह व्यक्ति  ने एक धार्मिक स्थल की बाउंडरी वाल को बढ़ाकर किया गया था। इनमें रौचक बात यह रही कि जयपाल नाम के कब्जाधारी ने पहले नगर निगम और फिर मुख्यमंत्री के जन सुनवाई कार्यक्रम में कब्जों को हटाने की गुहार लगाई। इसके बाद नगर निगम ने तीनो जगहों से कब्जे हटाने का प्लान बनाया।

                   गुरूवार को तहसीलदार राज बक्श के नेतृत्व में पुलिस बल को साथ लेकर निगम के डैमोलिशन स्कवाड ने सैदपुरा गांव में जाकर कब्जे हटवाने की कार्रवाई की। इस बीच कुछ विरोध भी हुआ, लेकिन भारी पुलिस बल के चलते कब्जाधारियों की एक ना चली और देखते ही देखते जे.सी.बी. की मदद से सभी अवैध निर्माणो को गिरा दिया गया। डैमोलिशन की कार्रवाई के बाद नगर निगम की ओर से चेतावनी भी दी गई कि यदि किसी ने सरकारी जमीन पर पुन: कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

                इस घटना के बाद उपायुक्त ने आम जनता के लिए पुन: दोहराया है कि नगर निगम क्षेत्र में जितनी भी सरकारी जमीन है, उस पर किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई यूं ही जारी रहेगी।

                डैमोलिशन स्कवाड में डीटीपी विक्रम कुमार, नायब तहसीलदार राम कुमार, भवन निरीक्षक राजेश कुमार व विकास अरोड़ा, पटवारी भरत सिंह, क्लर्क अविनाश शर्मा तथा स्टाफ में कुलदीप व ललित मौजूद रहे।     

डिजीटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम के तहत जिला की पंचायतें होंगी वाई-फाई, दिए जाएंगे 1500 कनैक्शन

ग्रामीण विकास से सम्बंधित अधूरे कार्य मनरेगा से होंगे पूरे- डीसी निशांत कुमार यादव

मनोज त्यागी करनाल 23 जुलाई:

                डिजीटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम के तहत आगामी 15 अगस्त तक जिला की सभी ग्राम पंचायतों में स्थित 5-5 सरकारी भवनो में वाई-फाई कनैक्शन दिए जाएंगे। यह कार्य कॉमन सर्विस सेंटर- ई-गवर्नेंस सर्विसिज़ इंडिया लिमिटेड एजेंसी की ओर से किया जा रहा है, जिसमें कुल 1500 कनैक्शन दिए जाएंगे। गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) को लेकर आयोजित तिमाही बैठक में केन्द्रीय प्रायोजित स्कीमो की समीक्षा के दौरान उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल की ओर से प्रस्तुत करीब दो दर्जन स्कीमो पर रिव्यू किया गया।

                   बैठक में उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, बिजली, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना, जल जीवन योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा मनरेगा जैसे विभागों से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एम.पी. लैड के तहत जितने भी कार्य हैं, उनके यूटिलाईजेशन सर्टिफिकेट भिजवाएं, जो कार्य अधूरे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें, कोई भी कार्य अधूरा ना छोड़ा जाए। सीईओ जिला परिषद व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवो में जो कार्य अधूरे पड़े हैं, उन्हें मनरेगा के तहत पूरे करवाएं। गांवो में खेल के मैदान, व्यायामशाला और उनमें पार्कों के कामों को प्राथमिकता पर लें। पौंड यानि तालाबों की मेन्टेनेन्स सुनिश्चित हो। जिन गांवो में सेनीटरी कॉम्पलैक्स बने हुए हैं, उनके रख-रखाव के लिए ग्राम पंचायतें सफाईकर्ताओं से सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

                उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी से कहा कि डिजीटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉड्रनाईजेशन प्रोग्राम के तहत ऑफलाईन जमाबंदियों को ऑनलाईन करने का कार्य चल रहा है, जो काम अभी पेंडिंग है, उसे पूरा करें। म्यूटेशन यानि इंतकाल के सभी पेंडिंग कार्यों को भी पूरा कर लिया जाए। इसी प्रकार जिन गांवो में ग्राम सचिवालयों के अंदर वी.एल.ई. नही हैं, वहां विलेज लेवल एंटरप्रोन्योर को बिठाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उप कृषि निदेशक से कहा कि फसल बीमा योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए। सरकार ने अब किसानो के लिए योजना में वैकल्पिक सुविधा दी है, इसके तहत जिन किसानो ने बैंको में अपनी लिमिट बना रखी है और वे बीमा नहीं करवाना चाहते, वे बैंको में लिखकर दे दें, उनकी लिमिट से धन राशि नही कटेगी।

                 स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित स्कीम की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में एम्बूलेटिड लाईफ स्पोर्ट वैन की आवश्यकता है, इस पर उपायुक्त ने बताया कि वे एम.पी. लैड स्कीम से इसकी व्यवस्था करवाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की स्कीमो की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला में 1479 आंगनवाडियों के जरिए जून मास का गेहूँ, चावल जैसा सूखा राशन 6 महीने से 6 वर्ष तक आयु के बच्चों, गर्भवती तथा दूध पिलाने वाली माताओं के लिए वितरित किया गया। जुलाई मास में भी एक पखवाड़े का राशन उपरोक्त सभी को घर-घर जाकर वितरित किया जा चुका है, जबकि मास के दूसरे पखवाड़े का राशन वितरित किया जा रहा है। इसमें 56 हजार 276 बच्चे, 9 हजार 324 गर्भवती महिलाएं तथा 9 हजार 109 स्तनपान कराने वाली महिलाएं शामिल हैं।

                 जल-जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता ने उपायुक्त को बताया कि इस मिशन के तहत जिला के ग्रामीण क्षेत्रो में जिन घरों के अंदर पानी के कनैक्शन नही हैं, उन्हें कनैक्शन मुहैया करवाए जाएंगे। प्रथम चरण में पानी के कनैक्शन दिए जाएंगे, उनके एस्टीमेट बनाए जा चुके हैं। इनमें 10 प्रतिशत हिस्सा सम्बंधित ग्राम पंचायत की ओर से दिया जाएगा। द्वितीय फेस में जहां-जहां पाईप लाईन की जरूरत होगी, वहां पाईप लाईन डाली जाएगी। तृतीय चरण में जहां नलकूपों की जरूरत होगी, वहां नलकूप लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के दौरान नगरीय परियोजना अधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि इस योजना के तहत जिला में कुल 15 हजार 968 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से बी.एल.सी. यानि लाभार्थी नेतृत्व निर्माण के तहत प्राप्त आवेदनो में से 4488 आवेदनो को अढाई लाख रूपये तक की निर्माण राशि वितरित की जाएगी, शेष लाभार्थियों को केन्द्र सरकार की ओर से सीधे राशि मिलेगी। इस योजना के तहत जिला में प्राप्त करीब 21 करोड़ रूपये की राशि में से 11 करोड़ 48 लाख रूपये की राशि खर्च की जा चुकी है। इसमें 1090 लाभार्थियों को मकान निर्माण के स्वीकृति पत्र दे दिए गए हैं।

                समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त के अलावा सीईओ जिला परिषद विजया मलिक, सिविल सर्जन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिला स्तरीय सतर्कता और निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन

अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज केसों में पीडि़तों को जल्द से जल्द  मिले न्याय उपायुक्त निशान्त कुमार यादव 

  मनोज त्यागी करनाल 23 जुलाई:

अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 की परिपालना के लिए जिला स्तरीय सतर्कता और निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने की। इस मौके पर विधायक नीलोखेड़ी एवं वन निगम हरियाणा के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज केसों में पीडि़तों को जल्द से जल्द न्याय मिले और सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि समय पर मिले इसके लिए केसों को समयबद्घ तरीके से उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करें।

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत पात्र को दी जाती है 51 हजार रूपये की अनुदान राशि।उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े  वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 51 हजार रूपये की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े  वर्ग कल्याण विभाग की ओर से सभी वर्गों/समाज के व्यक्तियों की लड़कियों की शादी में  मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत अनुदान राशि प्रदान की जाती है। यह राशि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों/विमुक्त जाति  जिनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज है को 51 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है तथा  अनुसूचित जाति को छोड़कर सभी वर्गों (बीपीएल परिवार और सामान्य) को 11 हजार रूपये व सभी वर्ग (एससी, बीसी सहित) जिनके पास अढ़ाई एकड़ से कम भूमि हो एवं एक लाख रूपये वार्षिक आय से अधिक  ना हो को 11 हजार रूपये राशि दी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि विधवा किसी भी जाति की हो, उनकी बेटी की शादी के मौके पर भी सरकार की ओर से 51 हजार रूपये की राशि शगुन के रूप में दी जाती है, बशर्ते उनके पास अढ़ाई एकड़ से अधिक कृषि भूमि ना हो एवं एक लाख रूपये से अधिक वार्षिक आय न हो।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि उपायुक्त कार्यालय से स्वीकृति के बाद इन केसों को विभाग के मुख्यालय में भी निर्धारित समय सीमा के अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि पीडि़तों की हरसंभव मदद समय पर हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के मुख्यालय स्तर पर होने वाली देरी के बारे में भी अवगत करवाएं ताकि इस संबंध में मुख्यालय से समन्वय स्थापित किया जा सके।  अधिनियम की पालना दृढ़ता से हो इसके लिए मौके पर मौजूद विधायक नीलोखेड़ी ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव को अपने सुझाव भी दिए। बैठक में पिछले तीन महीने के अंतराल में उक्त अधिनियम के तहत जिले में दर्ज हुए मामलों की समीक्षा की गई जिसमें जिला कल्याण अधिकारी रेणू सिसोदिया ने बताया कि गत मार्च माह में 1, अप्रैल महीने में 3 तथा मई महीने में 2 मुकदमे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 2 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है जबकि एक मुकदमा खारिज हुआ है। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से डीएसपी जगदीप सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत 3 मामलों में जांच जारी है। इसके अतिरिक्त जिला कल्याण अधिकारी रेणू सिसोदिया ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत सरकार द्वारा पीडि़तों को सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है। कार्यालय को मुख्यालय द्वारा कुल 11 मामलों के लिए 28 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं जिसमें से 7 लाख 57 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करके वित्त विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेजे जा चुके हैं। स्वीकृति मिलते ही पीडि़तों के बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी। शेष राशि के द्वारा भी पीडि़तों की सहायता शीघ्र सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी होशियार सिंह, एडीए बृज मोहन सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र का 12वीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत

उपायुक्त एवं अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को दी बधाई

 मनोज त्यागी करनाल 23 जुलाई:

   शहर के शाखा ग्राउण्ड स्थित माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र का, हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी से बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है, जो शत प्रतिशत रहा। इसके लिए उपायुक्त एवं केन्द्र के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने उत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों, अभिभावक व समस्त शिक्षक स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि निशक्तजन भी हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हैं। इनमें भी सामान्य व्यक्तियों की तरह कुछ कर दिखाने की प्रतिभा होती है, जिसे इस केन्द्र के विद्यार्थियों ने सिद्घ कर दिखाया है।

               उपायुक्त ने बधाई संदेश में कहा है कि इस केन्द्र के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में भी नाम कमाया है, और अब बारहवीं के प्रथम बैच में शत प्रतिशत रिजल्ट से केन्द्र का नाम ऊंचा कर दिया है, यह अपने-आप में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अपने संदेश में सभी बच्चों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया है।

               केन्द्र के सहायक निदेशक दिनेश सिंह ने बताया कि केन्द्र के पहले बैच में 12वीं के कुल 12 छात्र परीक्षा में बैठे थे, सभी उत्तीर्ण रहे। इनमें से 10 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 2 द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। सहायक निदेशक ने बताया कि केन्द्र के बच्चों के परीक्षा परिणामों से प्रसन्न होकर हरियाणा वाणी एवं श्रवण निशक्तजन कल्याण समिति की उपाध्यक्ष-सह-चेयरमैन डॉ. शरणदीप कौर ने भी केन्द्र को कमेन्टेंस भेजे हैं, जिसमें पास विद्यार्थियों को बधाई और समस्त स्टाफ की शिक्षा के प्रति समर्पण भावना की तारीफ की गई है।

उद्घोषित अपराधियों पर सफल अभियान

पंचकूला 23 जुलाई :

 माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा उदघोषित अपराधियो , बेल जम्पर, नशा तस्करो व अवैध असला रखने वालो के खिलाफ चलाऐ गये अभियान के तहत पचंकुला पुलिस की सप्ताहिक उपलब्धिया ।

                         माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा दिनाक 16.07.2020 से 16.08.2020 तक चलाये गये विशेष अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा जिला पंचकूला के दिये गये निर्देशो के तहत अपराधियो पर शिकन्जा कसते हुए । पंचकूला पुलिस ने 01 अति वांछित अपराधी, 01 बेल जम्पर, 10 उदघोषित अपराधीयो व एक अवैध असला रखने वा एक अवैध नशा के आरोपी को इस अभियोन के तहत गिरफ्तार किया गया । जिनमे से एक उदघोषित अपराधी जो स्नैंचिग के मामले मे व एक  चोरी के मामले मे उदघोषित अपराधी है व 08 उदघोषित अपराधी एन आई एक्ट के है । जिनको कोर्ट द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था । जिनके खिलाफ अल्ग अल्ग थानो मे अभियोग दर्ज किये गये है ।  इन्ही   निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के द्वारा एक अवैध देशी कटटा व दो जिन्दा कारतुस सहित दो व्यकितियो को काबू किया । जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर मे शस्त्र अधिनियम के अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । इन्ही निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच 19 पचंकुला ने अवैध 4.48 ग्राम हिरोईन सहित व्यकित को काबू किया । जो आरोपी के खिलाफ थाना कालका मे  21-61-85 NDPS Act के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । 

पकडे गये अपराधियो की पहचान

अति वांछित (Most Wanted) अपराधी को किया गिरफ्तार (:-

1.      अजय उर्फ अज्जु पुत्र बलवन्त सिह वासी सैणी माजरा थाना नालागड जिला सोलन हिमाचल प्रदेश (जिसके खिलाफ 392/397/452/120B/201 IPC & 25-54-59 Arms act धाराओ के तहत थाना पिन्जौर मे अभियोग दर्ज है जिस को पकडने पर पंचकुला पुलिस ने 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था । (जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला ने काबू किया ।)

अवैध नशा तस्कर के खिलाफ की गई कार्यवाही :-

2.      विनोद उर्फ कोकील उर्फ प्रन्था पुत्र नाथु राम वासी टिपरा कालका पचंकूला जिससे 4.48 ग्राम हिरोईन बरामद करके थाना कालका मे एन.डी.पी.एस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । (क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला ने काबू किया )

अवैध असला के खिलाफ की गई कार्यवाही :-

3.       पवन कुमार पुत्र रामकुमार वासी थाना भुन्ना, जिला फतेहाबाद हरियाणा हाल नया गाँव जिला मौहाली व इन्द्रजीत पुत्र इन्द्रराज वासी मिटठी सुरेडा जिला सिरसा हाल कुण्डी सैक्टर 20 पचंकुला से एक देस्सी कटटा व दो जिन्दा कारतुस सहित काबू किया । जिसके खिलाफ असला अधिनियम के तहत थाना पिन्जौर मे कार्यवाही की ।

(क्राईम ब्रांच  सैक्टर 26 पंचकूला)

उदघोषित अपराधी व बेल जम्पर  के खिलाफ की गई कार्यवाही :-

4.      विनोद कुमार पुत्र प्रीतम सिह वासी मौली जांगरा (जो अपराधी स्नैचिग के मामले मे 24.10.2019 से उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था । जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला मे 174 ए भा.द.स. कार्यवाही की गई । जो अपराधी अभियोग न. 552 वर्ष 2017 u/s 379 A IPC थाना सैक्टर 05 पचंकुला का है (पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )

5.      सुनील कुमार पुत्र रामसेवक वासी रामपुर स्युडी पिन्जौर पचंकूला ( जो अपराधी बेल जम्पर है) जो अपराधी अभियोग न. 227 दिनाक 07.12.2019 u/s 457/380/411/201 IPC थाना सैक्टर 14 पंचकुला का है  । (पी0 ओ0 स्टाफ पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )

6.      कमल किशोर पुत्र चमन लाल वासी फेस-2 मौहाली पंजाब  जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत दो अभियाग दर्ज किये है । (पुलिस चौकी सैक्टर 10  पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )

7.      महेन्द्र सिह पुत्र बहादुर सिह  वासी माडल टाउन पिन्जौर पचंकूला । जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही की गई । (थाना पिन्जौर  पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )

8.      जसबीर सिह पुत्र कुलदीप सिह  वासी मनीमाजरा ।  जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 20 पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियाग दर्ज किया गया है । (थाना सैक्टर 20 पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )

9.      सन्तोष कुमार पुत्र महानतम वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पंचकूला जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियाग दर्ज किया गया है । (पी0ओ0 स्टाफ पंचकुला  की टीम दवारा काबू किया गया ।)

10.  आशा सैणी पत्नि सतबीर सिह वासी सैक्टर 21 पचंकूला । जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियाग दर्ज किया गया है । (थाना सैक्टर 05 पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )

11.  विनेश कुमार पुत्र श्याम लाल  वासी रामपुरा कालका पचंकूला ।  जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियाग दर्ज किया है । (थाना सैक्टर 05 पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )

12.  नरेश कुमार पुत्र सुखपाल सिह वासी खजहैरी सैक्टर 52 चण्डीगढ  । जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था । जिसके खिलाफ सैक्टर 20 पचंकुला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियोग दर्ज किया है ।  पी0ओ0 स्टाफ पंचकुला  की टीम दवारा काबू किया गया ।)

Philosophy of Swami Vivekananda for the Youth discussed at PU webinar

Chandigarh July 23, 2020:

The Interdisciplinary Center for Swami Vivekananda Studies organised a web lecture on the topic Thought and Philosophy of Swami Vivekananda for the Youth by Prof.A. Palainswamy, Chairperson of the department of Physical Education and Coordinator Center for Vivekananda Studies, Bharathidasan University Tiruchirappalli,Tamil Nadu.

Prof.Palaniswamy  through the illustrated talk threw light on the relevance of thought and philosophy of Swami ji  for the youth of today. Through different quotes of Swamiji he emphasized the importance of positive energy in life which help us to transcend impermanence. The  fourfold mantra of  Swami ji physical, social, intellectual and spiritual quest will elevate   us  to lead ideal life. He said  young population  of India  will help India emerge as a global  leader.The youth of the country is it’s strength and the success of the nation depends on the success of youth.Youth should follow the philosophy of this great Saint to excel in life and have faith in themselves.They should strive to be  good  human beings and do good to others in society.

Prof.Nandita Singh Dean International Students presided over the lecture and said that Swamiji  had a magnetic personality and commanding intellect.His teachings are relevant for all of us in the present times.

Prof.RenuThakur Coordinator ICSVS introduced the speaker and Dr Monika Aggarwal conducted the proceedings of today’s Web lecture.

Webinar on the theme Geopolitics of Pandemics in Anthropocene

Chandigarh July 23, 2020:

A webinar on the theme Geopolitics of Pandemics in Anthropocene was organised by the Panjab University- Institute of Social Science Education and Research(PU-ISSER),Chandigarh. Prof. Sanjay Chaturvedi,Chairperson, Department of International Relations & Dean Faculty of Social Sciences, South Asian University was the invited speaker.

Prof  Chaturvedi dedicated his presentation to the forefront warriors of the Novel Coronavirus Pandemic. Through his lecture he presented his views on what coronavirus has done to geopolitics and what geopolitics has done to coronavirus. He expressed that a disease is perceived as geopolitical issue in terms of four main dimensions i.e. destabilization, sovereignty, the instrumentalization of health, and geopolitical economy, which was very much visible through the lockdown, about its longevity and process. This new geopolitics has emerged in the context of larger debates about globalization, development, mobility and security.

He referred to the  Inter-governmental Panel on Climate Change, that a growing recognition of the rapidly accelerating role of anthropogenic drivers is disrupting the biogeochemical processes and planetary boundaries of the Earth System. Our evolution and health as human beings have been dependent from the start on our interactions with a planetary ecosystem. The anthropocentric forms of globalization have fundamentally changed these ecological interdependencies, making us the dominant global species and creating today what some scientists and social scientists refer to as a new ecological turned geological era.

He also touched the multi-dimensions of the COVID-19, i.e., Government response, avoiding infection and spread, impact on trade, impact on financial market, workforce impact, and impact on travel and also finding a vaccine which is a big challenge.

He gave a reference of the countries of the Indo-Pacific region, that their population will be the highest by 2050. To further broaden on the theme of the webinar, he stated that a geopolitical competition between free and repressive visions of world order is taking place in the Indo Pacific region. It represents the most populous and economically dynamic part of the world. The U.S. interest in a free and open Indo-Pacific extends back to the earliest days of our republic. He also discussed in brief about the fear of pandemic and pandemic of fear. The pandemic in the form of Climate change is also a big challenge these days for us which is also a new security challenge. He gave references of various narratives relating to geopolitics and the COVID which are being reflected in news in these times highlighting the challenges of the minority groups around us like the refugees and migrants. Towards the end he quoted Swami Vivekananda on the essence of self, Rabindra Nath Tagore on mind being free of fear and the famous quote written outside the Parliament of India ‘Vasudhaiva Kutumbhakam’ that the world is one family and all the humankind is part of that family. Now we humans have to work together to deal with this current pandemic.

 Earlier,Prof. Swarnjit Kaur, Coordinator, PU-ISSER while welcoming the guests shared that this was the fourth webinar organised by the Institute in the month of July. She also pointed out that that  P. U authorities with Vice Chancellor, Professor Raj Kumar  at the helm of affairs has given momentum to the webinar culture in the University. She also introduced the speaker and the theme of the seminar with the participants.

The discussion was followed by the interaction where Prof Ronki Ram, Dean Faculty of Arts, also shared his comments on changing paradigm of International Relations and Prof. Swarnjit Kaur asking about India’s role in new planetary geopolitics. Interestingly, undergraduate students of ISSER Anmol, Himanshi and Tanya posed a few interesting questions. The webinar concluded with a vote of thanks.

Web lecture by Uday Mahurkar at PU

Chandigarh July 23, 2020:

Department of History, PU, Chandigarh and Panjab University Alumni Association (PUAA) jointly organized a Web Lecture of Shri Uday Mahurkar, a senior journalist, author and interpreter of history.About120participants participated in the web lecture .

Shri Mahurkar, the distinguished speaker delivered his lecture on, “Chattrapati Shivaji: A New Discovery”in an analytical and thought-provoking manner.His candid, comprehensive and critical presentation was indeed spell-binding. Professor Anju Suri, Chairperson, Department of History was the Director of the Webinar, Professor Deepti Gupta, Dean Alumni Relations and Chairperson, Department of English was the Convener and Dr. Priyatosh Sharma, Associate Professor, Department of History was the Co-Convener of the Webinar.

TheVice Chancellor, Prof Raj Kumar applauded the joint effort of the Department of History and PUAA for organizing the Web Lecture on an endearing historical personality of Shivaji. In his inaugural remarks, he said that great deeds make great personalities like Shivaji. Chattrapati Shivaji’s life and achievements impart inspiration to one and all. His leadership role, his organizational skills, his courageous military exploits earned him the reputation of a great ruler and won him glory. The spirit of nationalism may be imbibed from the heroic deeds of Chattrapati Shivaji.The present generation must preserve the memories of the great leader in Shivaji and pay tribute to his daring acts in fighting back Mughal tyranny. Professor Raj Kumar expressed his concern that the role of Shivaji must be discussed at length in the scholarly works to form a fair estimate of his life and personality.

Dr. Anju Suri, Professor and Chairperson of the Department of History introduced Chattrapati Shivaji as a powerful ruler known for his chivalry, courage and heroism. He set out for military campaigns with a strong conviction and determination to win and he tasted victory after victory to establish himself as a strong ruler. He possessed a rare combination of intellect and diplomacy. His role as a great organizer and a strategist cannot be underestimated.

The distinguished speaker, Shri Uday Mahurkar in his insightful and intellectual lecture addressed Shivaji as an Emperor instead of Chattrapati. He assessed the role of Shivaji on the basis of four determinants, which are generally required by a person, for being the most powerful Emperor and Shivaji qualifies all of them successfully. Shivaji expanded his empire by way of his conquering abilities to the length of 1600 kms from Poona to the land beyond Chennai. His strategic skills and command of his army instilled such enthusiasm among his soldiers that they continued with the legacy of successive victories during the lifetime of Shivaji and even after his death. Within forty years since his demise, the Marathas reached Delhi and became a dominating force. Shivaji’s combating skills speak of his powerful personality. He strongly believed that the attack is the best form of defence. He was a diplomat par excellence and knew to play his cards well. He handled his Mughal enemies including Aurangzeb with diplomatic maneuvers and often made truce with them to break them soon after. Shivaji has always remained fearless before Aurangzeb whereas the latter was afraid of his strategic skills and intellectual abilities. Despite all resources and authority at his disposal, Aurangzeb was belittled by Shivaji in a combat pitted against him and this fact has been indicated by Aurangzeb in his will too. The historical records have praised Shivaji and addressed him as ‘the greatest constructive genius’. His warfare achievements are as much appreciated as his welfare achievements. Shivaji took up several measures for welfare of his subjects including the issue of seed loans by the State to the farmers. As far as his social reforms are concerned, Shivaji allowed those who had defected Hinduism to embrace Islam to come back to Hinduism.Secondly, he taught each class to fight. Dalit Regiment of Maharashtra could be organized because of this initiative of Shivaji. Shivaji should find more space in historical books and should be given higher status as an Emperor.

The highly informative and incisive lecture was followed by Question-Answer Session conducted by Dr. Priyatosh Sharma of the Department of History.The lecture was joined by experts from academic, scientists, researchers, students and faculty members from various diverse Departments and Universities across India. The lecture ended with the formal vote of thanks delivered by Dr. Vinay Kumar, Secretary, Faculty of Arts, Panjab University, Chandigarh.