आज 31 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज वरलक्ष्मी व्रत भी है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता वरलक्ष्मी की पूजा करने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है और सारी कामनाएं पूर्ण होती हैं. कुछ जगहों पर आज बकरीद भी मनाई जा रही है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः द्वादशी रात्रि 10.43 तक है,
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः ज्येष्ठा प्रातः 07.05 तक,
योगः ऐन्द्र प्रातः 11.12 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः वृश्चिक,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.46,
सूर्यास्तः 07.09 बजे।
नोटः आज शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश में करेंगे।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।