राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:
सहारनपुर भाजपा नेता शीतल बिश्नोई द्वारा फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी पर ब्राह्मण समाज महापंचायत के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज शीतल बिश्नोई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग कि। महांचायत के कार्यकर्ताओ ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदी सोमवार तक इस मामले मे बिश्नोई के खिलाफ कोई कार्रवाई नही गयी तो उन्हें आन्दोलन के लिये बेबस होना पडेगा। आपको बता दे, कि शीतल बिश्नोई ने ब्राहम्ण समाज को फेसबुक पर दिहाडी मजदूर का दर्जा दे डाला था। उसी अभद्र टिपन्नी को लेकर ब्राह्मण समाज आज शीतल बिश्नोई से बेहद नाराज है।प्रदर्शन करने वालों मे सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाउपाध्यक्ष सागर पण्डित भलस्वा,भाजपा नेता दिव्यांश पण्डित,निक वशिष्ठ,राहुल शर्मा,इत्यादी लोग मोजूद रहे।
इस प्रदर्शन मे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ख्याल रखा गया।