Monday, March 17

पंचकूला, 30 जुलाई :

पेन्टर के साथ हुई लडाई-झगडा के मामले मे आरोपीयो को किया गिरफ्तार ।

                     मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 29.07.2020 को पचकुला पुलिस थाना सैक्टर 14 की टीम द्वारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ । पेन्टर के साथ हुई लडाई-झगडा के मामले मे आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो पकडे गये आरोपीयो की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र पृथ्वी सिह , मौहम्मद जुबेर पुत्र अल्लादीन अन्सारी  व मौहम्मद सकीम पुत्र अल्लादीन अन्सारी तीनो वासियान इन्द्रा कालोनी सैक्टर 17 पचकुला के रुप मे हुई ।

           प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 21.07.2020 को शिकायतकर्ता कर्म सिह पुत्र गंगा राम (पेन्टर) वासी राजीव कालोनी पचकुला साईकिल से अपने काम के लिए जा रहा था तभी अचानक  हिमाचली ढाबा राजीव कालोनी के पास साईकिल से स्लीप होकर गिर गया । तभी वही बेगम पत्नि प्रदीप के साथ कुछ कहासुनी हो गई । जो दिनाक 22.07.2020 को कुछ लडको ने आकर कर्म सिह के साथ लाठी डण्डो के साथ मार पिटाई की । तभी हमला करने वाले आरोपी  वहा से भाग गये । तभी पुलिस ने आकर पीडित व्यकित को सैक्टर 06 नागरिक अस्पताल मे भर्ती करवा कर । उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचंकुला के द्वारा अभियोग दर्ज किया गया । जो दिनाक 29.07.2020 को आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पचकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर नकेल कसी व सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने वालो पर भी की कार्यवाही

                    मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के कडे दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व बिना मास्क घुमने वाले पर की कार्यवाही । पचकुला पुलिस ने जुलाई माह 2020 मे अब तक सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर नकेल कसते हुए 48 अभियोग दर्ज करके 51 आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । और आगे भी कानून की उल्लघना करने वालो पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी । इन्ही निर्देशो के तहत पचकुला पुलिस मास्क ना पहनने वालो पर नकेल कसी हुई है । जो दिनप्रतिदिन मास्क ना पहनने वालो पर चालान किये जा रहे है । जो की पंचकुला पुलिस अब तक भारी मात्रा मे मास्क पहनने वाले के चालान कर चुकी । कृपा आप लोगो से अपिल है जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहनकर ही निकले अन्यथा आप को भी चालान का जुर्माना अदा करना पड सकता है अगर आप चालान की राशी अदा करते हो तो आप के खिलाफ 188 भा.द.स. के तहत भी कार्यवाही की जायेगी । पचकुला मे सभी पुलिस थाना व पुलिस चोकी के दवारा अब तक 4212 लोगो के बिना मास्क के चालान कर चुकी है । ताकि पचकुला क्षेत्र वासी कोरोना के सक्रमण से बच सके 

पचकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर नकेल कसी व सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने वालो पर भी की कार्यवाही

                    मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के कडे दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व बिना मास्क घुमने वाले पर की कार्यवाही । पचकुला पुलिस ने जुलाई माह 2020 मे अब तक सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर नकेल कसते हुए 48 अभियोग दर्ज करके 51 आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । और आगे भी कानून की उल्लघना करने वालो पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी । इन्ही निर्देशो के तहत पचकुला पुलिस मास्क ना पहनने वालो पर नकेल कसी हुई है । जो दिनप्रतिदिन मास्क ना पहनने वालो पर चालान किये जा रहे है । जो की पंचकुला पुलिस अब तक भारी मात्रा मे मास्क पहनने वाले के चालान कर चुकी । कृपा आप लोगो से अपिल है जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहनकर ही निकले अन्यथा आप को भी चालान का जुर्माना अदा करना पड सकता है अगर आप चालान की राशी अदा नही करते हो तो आप के खिलाफ 188 भा.द.स. के तहत भी कार्यवाही की जायेगी । पचकुला मे सभी पुलिस थाना व पुलिस चोकी के दवारा अब तक 4212 लोगो के बिना मास्क के चालान कर चुकी है । ताकि पचकुला क्षेत्र वासी कोरोना के सक्रमण से बच सके ।