खुर्दबन बना प्रदेश का पहला वर्चूअल ग्राम सभा आयोजित करने वाला गांव

 उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वर्चूअल ग्राम सभा के माध्यम से की बातचीत,  कहा विभाग का सराहनीय प्रयास, अब गांव की महिलाएं भी कर सकेंगी ग्राम सभाओं में बात।

 मनोज त्यागी करनाल / नीलोखेड़ी 30 जुलाई :

हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा वीरवार को ग्राम पंचायत खुर्दबन, खण्ड रादौर की वर्चूअल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में माननीय उप-मुख्यमन्त्री दुष्यन्त चौटाला ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि हमारी ग्राम सभाएं उन्नत तकनीक का उपयोग कर रहीं हैं। गांव खुर्दबन के सदस्यों के साथ वीडियो काफ्रैंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने बताया कि वर्चूअल ग्राम सभा का आयोजन करना अपने आप में एक सराहनीय कदम और यह एक अच्छा प्लेटफार्म है। इसके माध्यम से ग्रामीण समाज की महिलाएं जोकि पुरूषों के सम्मुख नहीं आ पाती थी अब वे भी निसंकोच वर्चूअल ग्राम सभा में भाग ले सकेंगी।

  इस मौके पर विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि कोराना महामारी के दौरान वास्तविक ग्राम सभा करना संभव नहीं है और वर्चूअल ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों के विचारों के आदान-प्रदान का एक बहुत अच्छा माध्यम है जिसकी वजह से ग्राम सभा की कार्यवाही की रिकार्डिंग की जा सकती है और वास्तविक तौर पर जरूरतों के अनुसार गांव में विकास कार्य करवाये जा सकते हैं।

 ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा के निदेशक हरदीप सिंह ने भी इस वर्चूअल ग्राम सभा की काफी सराहना की। इस ग्राम सभा में सरपंच युवराज शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत खुर्दबन द्वारा किये गये विकास कार्यों, प्राप्त की गई ग्रान्टों व खर्चों का ब्यौरा दिया।

 हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के निदेशक आर.के. मैहता ने सभी प्रतिभागियों को वर्चूअल ग्राम सभा में जुडऩे के लिए धन्यवाद करते हुए ग्राम पंचायत खुर्दबन द्वारा किये गये विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि ग्राम पंचायत खुर्दबन वर्चूअल ग्राम सभा आयोजित करने वाला हरियाणा राज्य का प्रथम गांव बना है।

  इसके उपरान्त हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी की कार्यकारिणी समिति का आयोजन विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में किया गया। इस मीटिंग में कार्यकारिणी समिति के विभिन्न सदस्यों ने भी भाग लिया। इस मीटिंग में संस्थान के द्वारा किये गए विभिन्न कार्यों व गतिविधियों का अनुमोदन किया गया।

मीटिंग की समाप्ति के उपरान्त संस्थान के निदेशक ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया व मुख्य अतिथि व अन्य सदस्यों द्वारा संस्थान के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply