Friday, February 7

आज भारत के लिए वह पल साकार हो रहा है जिसका भारतीय वायु सेना पिछले 20 वर्षों से प्रतीक्षारत थी। तमाम राजनैतिक अड़चनों ओर लाल फीताशाही के बाद मोदी सरकार ने तमाम आरोप झेलते हुए भी इसे संभव कर दिखाया है।

लीजिये स्वागत करें राफेल का। अंबाला के खड्ग योद्धाओं ने राफेल के सुरक्षित उतरने का पूरा इंतेजाम किया हुआ था। सुबह से आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे सैनिकों का ही नहीं आपितु आम भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। आँखों में उमंग और गर्व लिए प्रत्येक भारतीय अपनी अपनी टीवी स्क्रीन से इस प्रकार चिपके रहे मानो घर में कोई नया सदस्य शामिल हो रहा है और उस पल से कोई भी वंचित नहीं रहना चाहता।

फ्रांस के साथ हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet)  की पहली खेप हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर लैंड हो चुकी है. इन 5 राफेल जेट को रिसीव करने के लिए एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहे. सुरक्षा के लिहाज में अंबाला में धारा 144 लागू कर दी गई है.

27 जुलाई को फ्रांस (France) के मेरिग्नाक बेस से 5 राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) भारत के लिए रवाना हुए थे. लगातार 7 घंटे तक उड़ान भरते हुए कल शाम को अबूधाबी (Abu Dhabi) के करीब अल-दफ्रा फ्रेंच एयरबेस पर पहुंचे. इन विमानों ने बुधवार को अंबाला एयरबेस (Ambala Air Base) पर लैंडिंग की.

फ्रांस से आए पांच राफेल विमान अंबाला एयरबेस पहुंच गए हैं जहां इनकी लैंडिग हो रही है.पांचों राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस के पास पहुंच गए हैं. अब से चंद मिनटों में सभी विमानों की लैंडिंग होगी. पांच राफेल विमानों को 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह की अगुवाई में पायलट फ्रांस से लेकर भारत आ रहे हैं. इस बीच रक्षा मंत्रालय की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें भारतीय एयरस्पेस में राफेल विमानों के घुसने के बाद उन्हें दो सुखोई लड़ाकू विमान एस्कॉर्ट करते हुए अंबाला एयरबेस ला रहे हैं.

UAE की सरजमीन से जब राफेल विमानों ने उड़ान भरी तो कुछ ही देर बाद भारतीय वायुसीमा में एंट्री ली. जब ये विमान अरब सागर से निकले तो INS कोलकाता कंट्रोल रूम से ही उनका स्वागत किया गया. इस दौरान INS कोलकाता कंट्रोल रूम की ओर से कहा गया, ‘इंडियन नेवल वॉर शिप डेल्टा 63 ऐरो लीडर. मे यू टच द स्काई विद ग्लोरी, हैप्पी हंटिंग. हैप्पी लैंडिंग.’