पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 29 जुलाई :-   

कार के अन्दर मिले मृत व्यकित के मामले के आरोपीयो को किया गिरफ्तार ।

                    मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 28.07.2020 को पचकुला पुलिस थाना रायपुररानी की टीम द्वारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ  डिजायर कार से मिले मृत व्यकित के आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो पकडे गये आरोपीयो की पहचान सन्दीप उर्फ गन्जा पुत्र सुच्चा सिह  व जगदीप पुत्र ज्ञान चन्द वासी हन्गोला जिला पचकुला के रुप मे हुई ।

क्राईम ब्रांच पचंकुला ने अवैध हथियार सहित किया काबू ।

                             श्री माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana) के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के तहत श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचंकुला मे अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत अपराध शाखा, सैक्टर-19 पंचकुला की टीम द्वारा दिनाक 28.07.2020 को बराये गस्त व पडताल जुराईम सैक्टर 19,12ए,21,20 पंचकुला से करते हुये । अचानक कुण्डी ढकौली रोड की तरफ एक सन्देहजनक लडके को आते दिखाई दिया । जो की पुलिस को देखकर वापिस पीछे की तरफ जाने लगा जिसको साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके उससे पुछताछ की गई । जो पुछताछ मे अपना आशिश निशाद पुत्र राम मिलन वासी आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 20 पचकुला बताया ।  जो तालाशी मे संदिग्ध व्यक्ति से अवैध एक देसी कट्टा 315 बोर मिला व एक जिन्दा रौंद मिला । जो आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक मे हो सकता था । जो पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौका पर ही आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 20 पचंकुला मे आर्म्स एक्ट के तहत  अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई है । 

                   प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 18.07.2020 को मृत व्यकित का शव कार मे गाँव हगौला से मिलने पर मृत व्यकित के पिता महावीर सिह पुत्र कीडु राम के दवारा दी दरखास्त पर थाना रायपुररानी के दवारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए । आरोपी को गिरफ्तार करके पेश माननीय अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

 PO, Bail Jumpers , Most Wanted Criminals

माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान PO, Bail Jumpers , Most Wanted Criminals को पकडने व नशे की रोकथाम, नशे के तस्करो को पकडने के लिए व अवैध असला रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु । पंचकूला पुलिस इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए दिंनाक 28.07.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम द्वारा दौराने गस्त पडताल सैक्टर 19 व 20 मे सदिंग्ध व्यतिक को अवैध एक देसी कट्टा 315 बोर मिला व एक जिन्दा रौंद सहित काबू किया । जो काबू किये गये आरोपी की पहचान  आशिश निशाद पुत्र राम मिलन वासी आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 20 पचंकुला व  इन्ही निर्दशो के  तहत कार्य करते हुए थाना पिन्जौर पचकुला की टीम के द्वारा अवैध देसी शराब सहित एक को काबू किया जो पकडे गये अपराधी पहचान की विजय शन्कर पुत्र राम दयाल वासी सोतवाला पिन्जौर पचकुला के रुप मे हुई । जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर पचकुला मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

                   पंचकुला पुलिस इस अभियान के तहत उदघोषित अपराधियो को पकडने लिए सख्ती से कार्य करते हुए 26 उदघोषित अपराधियो व 01 Most Wanted क्रिमिनल को पकड चुकी है । जो पचंकुला पुलिस का यह अभियान Proclaimed Offenders , Bail Jumpers and Most Wanted Criminals को पकडने व नशे पर रोकथाम व तस्करो को पकडने का जारी है ।

लावारिस लाश

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनाक 24.07.2020 को एक व्यकित बीमार हालात सरकारी अस्पताल सैक्टर 06 पंचकुला मे दाखिल हुआ जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई  । जिनका नाम हरिनाथ पुत्र नापता ना मालुम वासी भैसा टिब्बा पचकुला है । नाश शिनाख्त हेतु मोचरी रुम सरकारी अस्पताल सैक्टर 06, पंचकुला रखी गई है । जिस बारे मे डी0डी0 नम्बर – 12, दिनांक 29.07.2020 थाना मन्सा देवी, पंचकुला मे दर्ज की गई है । जिसकी अभी तक कोई शिनाख्त नही हो सकी । नाश को सरकारी अस्पताल सैक्टर 06, पंचकुला मोर्चरी मे रखा हुआ है । जिसका हुलिया इस प्रकार से है ।

               हुलिया मृतक व्यक्ति :-  काले व लाल रंग की कमीज पहनी है भुरे रगँ का लोअर पहना हुआ है ।

               जिस किसी भी व्यक्ति को मृतक व्यक्ति के बारे मे सूचना हो तो कृप्या निम्नलिखित पते व फोन नम्बर पर सूचित करे ।                                                                                

     प्रबंधक थाना मन्शा देवी, पंचकुला।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply