Monday, March 17

 मनोज त्यागी करनाल28 जुलाई:

करनाल पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफ्ट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह व उसकी सहयोगी टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अलग-2 स्थानों से दो वाहन चोरों को चोरी की तीन मोटरसाईकिल व एक चोरीशुदा एक्टिवा सहित काबू किया गया।

      आरोपी पंजाब पुत्र शेरसिह वासी रोहड़ थाना सफीदो जिला जींद हाल किरायेदार गांव फूसगढ़ करनाल को असंध से एक चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित काबू किया गया। आरोपी से पूछताछ में एक अन्य चोरीशुदा मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। आरोपी ने उपरोक्त मोटरसाईकिलें थाना कुंजपुरा और थाना सदर करनाल के एरिया से चोरी की थी। व दूसरे आरोपी गोल्डी पुत्र बलजीत वासी उत्तम नगर करनाल को एक चोरीशुदा एक्टिवा सहित दलियानपुर चौक करनाल से गिरफतार किया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ में एक अन्य चोरीशुदा मोटरसाईकिल की बात कबूली गई। जिस मोटरसाईकिल को भी पुलिस द्वारा बरामद की लिया गया है।

दोनों आरोपी पहले भी वाहन चोरी के अपराध में जेल जा चुके हैं। दोनों ही आरोपी एक पेशेवर चोर है। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।