सरकारी विद्यालयों के छात्र – छात्रायों के लिए मास्क बनाने की कवायद शुरू
मनोज त्यागी/कदम सिंह करनाल 28 जुलाई:
उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद् निशांत कुमार यादव के अनुसार जिला बाल कल्याण परिषद्, जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र – छात्रायों के लिए 3 लाख सूती कपडे के मास्क बनाने जा रही है, जो सरकारी विद्यालयों के हर बच्चे को 2-2 मास्क और बोर्ड कक्षाओं के बच्चों को 3-3 मास्क देने की तैयारी कर रही है, जिसका प्रारम्भिक सिलाई कार्य बाल भवन में शुरू हो चुका है। ये 3 लाख मास्क मात्र 3 से 4 रूपए में बनकर तैयार होंगें क्योकि सिर्फ 12000 मीटर कपड़े की राशि लगभग 5 लाख रूपए बाल भवन की खरीद होगी। इसके अलावा जो भी खर्च आयेगा वो सारा खर्चा समाजसेवी ब्रिज किशोर यादव और उनके सहयोगियों द्वारा वहन किया जायगा।
ब्रिज किशोर यादव का सपना था कि कैसे कोविड-19 में जनसाधारण की मदद की जाये। उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद् ने बाल भवन को कपडा खरीदने की राशि का प्रबंध करवाया। आज बाल भवन में मास्क बनाने का कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को नगराधीश पूजा भारती ने कार्य का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन इन मास्क को स्कूलों के बच्चों को वितरित करना चाहते है ताकि स्कूल खुलने पर सभी सरकारी स्कूलों में बच्चे सूती कपड़े से बने मास्क का प्रयोग करे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!