आज 28 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. आज मंगलवार है. आज का दिन राम-सिया के परम भक्त बजरंगबली को समर्पित माना जाता है. आज के दिन भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. बजरंगबली को सभी कष्टों को हरने वाला बताया गया है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः नवमी रात्रि 03.00 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः स्वाती प्रातः 09.42 तक,
योगः शुभ सांय 06.06 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः तुला,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.44,
सूर्यास्तः 07.11 बजे।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।