Friday, February 7

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता क्राइम ब्रांच व फतेहपुर पुलिस ने अवैध असलहो की सप्लाई करने वाले 3 शातिर अभियुक्तो को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार भारी मात्रा में असलाह व कारतूस किये बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ0 एस चन्नप्पा द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार मीणा क्षेत्राधिकारी सदर सहारनपुर चन्द्रपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर पुलिस ने कलसिया रोड मांडूबाल पुल पर चेकिंग के दौरान 3 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ₹970 नगद एक कार जस्ट सफेद रंग की भारी मात्रा में असला कारतूस पुलिस ने किया बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्त गण सचिन चौधरी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी पनियाली कासिमपुर थाना नागल सहारनपुर वर्तमान पता सब्जी मंडी कस्बा छुटमलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर, दीपक सैनी उर्फ़ उर्फ बबलू पुत्र नरेंद्र निवासी बादशाहपुर थाना पथरी हरिद्वार, नवाब पुत्र इमरान निवासी चहलोली थाना नागल सहारनपुर

समान बरामदगी

पुलिस ने तीन देसी पिस्टल, 5 अदद देसी तमंचा 315 बोर, 27 जिंदा कारतूस (10 जिंदा कारतूस 32 बोर, 17 जिंदा कारतूस  315 बोर) दो खोखा कारतूस व ₹970 नकद  एक जैस्ट कार सहित गिरफ्तार किया।