Friday, February 7

पंचकुला, 25 जुलाई 2020

50 ग्राम हिरोईन सहित एक काबू

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 24.07.2020 को पचकुला की क्राईम ब्रांच 19 ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 50 ग्राम हिरोईन के साथ काबू किया ।

               प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-19, की टीम बराये गस्त व पडताल जुराईम सै0 14,15,11,10 पंचकुला से गस्त करते हुये सै0 12 ए रैली चौंक पंचकुला पर थी । दौराने मुखबर खास ने सुचना दी कि एक लडका जिसका नाम सफल पुत्र विनोद कुमार वासी नजदीक रेलवे क्रासिंग नालागढ रोड पिंजौर जिला पंचकुला का रहने वाला है जो नशीला पद्रार्थ हैरोइन बेचने का काम करता है जो की आज दिनाक 24.07.2020 को गांव रैली सै0 12 ए की पार्किंग मे हैरोइन बेचने के लिये जायेगा ।  जिसको हैरोइन सहित काबू किया जा सकता है जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम दवारा गांव रैली मे  पँहुचने पर मुखबर खास ने आरोपी की की तरफ इशारा करते हुए बतलाया । जो लडका पुलिस पार्टी की गाडी को देखकर वापिस एक दम मुडकर तेज कदमो से चलने लगा । जिसको क्राईम ब्रांच-19 की टीम ने लडके को करीब 25-30 कदमो पर काबु किया । जिसकी पहचान सफल पुत्र विनोद कुमार वासी गांव कानी खेडी जिला हिसार हाल नजदीक रेलवे क्रासिंग नालागढ रोड पिंजौर जिला पंचकुला को काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 50 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 50 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया ।

               आरोपी की पहचान सफल पुत्र विनोद कुमार वासी गांव कानी खेडी जिला हिसार हाल नजदीक रेलवे क्रासिंग नालागढ रोड पिंजौर जिला पंचकुला के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचकुला मे  मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

अवैध देसी शराब सहित किया काबू

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 24.07.2020 को पचकुला की थाना पिन्जौर की टीम दवारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 11 अवैध देस्सी बातल मार्का सन्तरा सहित काबू किया । पकडे गये आरोपी की पहचान  परशोतम पुत्र अर्जुन वासी शाहपुर जिला पचकुला थाना पिन्जौर  के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिन्जौर, की टीम दवारा बराये गस्त व पडताल पिन्जौर से गश्त करते हुये T-Point पर अचानक एक व्यकित शराब का कटटा सिर पर रख लेकर आते हुए दिखाई दिया जिसको कर्मचारियो की मदद से काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो जिसके  पास से 11 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई । जो जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।