आज 25 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. साथ ही आज शनिवार भी है. आज नाग पंचमी का त्योहार भी मनाया जा रहा है. नाग पंचमी के दिन सांपों (नाग देवताओं) की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन नागदेव की पूजा करने से कुंडली के राहु और केतु से संबंधित दोष दूर होते हैं. सांप के भय और सर्पदंश से मुक्ति पाने के लिए नाग पंचमी के दिन कालसर्प योग की पूजा भी करवाई जाती है. इस दिन महिलाएं सांप को भाई मानकर उनकी पूजा करती हैं और भाई से अपने परिजनों की रक्षा का आशीर्वाद मांगती हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः पंचमी दोपहर 12.03 तक है,
वारः शनिवार,
नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी दोपहर 02.19 तक,
योगः परिघ प्रातः 05.51 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः कन्या,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 05.42,
सूर्यास्तः 07.12 बजे।
नोटः नाग पंचमी व्रत है एवं भगवान श्री कल्कि जयंती है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।