Friday, February 7

चण्डीगढ़  25 July:

कोविड19 की महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है इसके मद्देनजर लायंस क्लब पंचकूला प्रीमियम द्वारा चण्डीगढ़  सेक्टर 15 की मार्केट में आम जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया जिसमें लायंस क्लब के पदाधिकारियों शाइनी तनेजा, शैली तनेजा, दिनेश सचदेवा व इकेश,सुरेन्द्र सिंह, जतीन अरोड़ा ने भाग लिया, इस मौके पर लगभग 250 मास्क,  250 सैनिटाइजर 250 साबुन इलाका वासियों को कोविड  से बचने के लिए बांटे गए व  जागरूक किया गया व उनसे विनती की गई कि बिना काम के बिल्कुल भी घर से बाहर ना निकले व हाइजीन का पालन करें इस मौके पर इलाका एसएचओ  को भी अनथक प्रयास के लिए  सम्मानित किया गया