मंदिर के प्रशासक को हटाने की मांग उठी
पंचकुला:
Sh. Snatan Dhram Sabha sector 19 की कार्यकारी कार्यकारणी ने पंचकूला उपायुक्त महोदय एवम् जिला रजिस्ट्रार फर्म व् सोसाइटी से उपरोक्त सभा के चुनाव के लिये नियुक्त प्रशासक नायब तहसीलदार पंचकूला को शीघ्र प्रशासक पद् से हटाये जाने की माँग की है ।
मुख्य कारण
नायब तहसीलदार 2015 यानी पिछले 5 वर्षों से प्रशासक नियुक्त है । चुनाव करवाना तो दूर की बात मंदिर की व्यवस्था भी बिगाड़ दी। एक डिक्टेटर की तरह अपने निजी स्वार्थ के लिये राजनितिक दबाव में अपने खास आदमियों की अवैध कमेटियां बना कर मंदिर को नुकसान पहुंचा रहा है पहले बनाई कमेटी माननीय न्यायालय ने ख़ारिज कर दी व Naib Tehsildar Pkl. Ko सभा व् मंदिर में कोई भी दखलंअदाजी / interfeirence करने पर रोक लगा दी । उस आदेश की अवेहलना कर दोबारा कमेटी बनाने की कोशिश, पद् का दुरुपयोग करते हुए मंदिर में बिना कमेटी की सलाह से मंदिर में सेवादार/ पुजारी की नियुक्ति। मंदिर की कार्यकारणी के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने व एक 74 वर्षीय सीनियर सिटीजन को मंदिर में आज के बाद मंदिर में आने पर जेल करवाने की धमकी
सवाल
- जिला रजिस्ट्रार पंचकूला ने apne Act ke अनुसार इसे प्रशासक पद से क्यों नहीं हटाया जब के प्रशासक का समय 1 साल से 3 साल तक होता है वः भी किसी आपात अवस्था में तो यह क्यों है प्रशासक पिछले 5 सालों से तुरंत प्रभाव से हटाया जाये।
- प्रशासन व जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटी के आदेश अनुसार केवल चुनाव करवाने व मंदिर में दिन प्रति दिन के कार्यो को देखना है
- मंदिर में कर्मचारियों, पुजारी, व सेवादार को रखना या निकालने का काम इस का नहीं तो कर्मचारी की नियुक्ति किस नियम पर ?
मांग
- नायब तहसीलदार को प्रशासक पद से हटाया जाये।
- मंदिर में रखे कर्मचारी को शीघ्र हटवाया जाये।
- कमेटी के मेंबर्स से दुर्यवहार व् धमकी के खिलाफ जाँच व बनती कार्यवाही हो।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!