आज 24 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. यह सावन का शुक्रवार है. सावन का महीना वैसे तो भगवान शिव को समर्पित माना जाता है लेकिन शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख, यश, धन और वैभव बना रहता है. इसलिए लोग शुक्रवार को विष्णु प्रिया देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः चतुर्थी दोपहर 02.35 तक है,
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी सांयः 04.03 तक,
योगः वरीयान प्रातः 08.58 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.42,
सूर्यास्तः 07.13 बजे।
नोटः आज दुर्गा गणपति व्रत, वरद चतुर्थी व्रत है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।