उद्घोषित अपराधियों पर सफल अभियान
पंचकूला 23 जुलाई :
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा उदघोषित अपराधियो , बेल जम्पर, नशा तस्करो व अवैध असला रखने वालो के खिलाफ चलाऐ गये अभियान के तहत पचंकुला पुलिस की सप्ताहिक उपलब्धिया ।
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा दिनाक 16.07.2020 से 16.08.2020 तक चलाये गये विशेष अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा जिला पंचकूला के दिये गये निर्देशो के तहत अपराधियो पर शिकन्जा कसते हुए । पंचकूला पुलिस ने 01 अति वांछित अपराधी, 01 बेल जम्पर, 10 उदघोषित अपराधीयो व एक अवैध असला रखने वा एक अवैध नशा के आरोपी को इस अभियोन के तहत गिरफ्तार किया गया । जिनमे से एक उदघोषित अपराधी जो स्नैंचिग के मामले मे व एक चोरी के मामले मे उदघोषित अपराधी है व 08 उदघोषित अपराधी एन आई एक्ट के है । जिनको कोर्ट द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था । जिनके खिलाफ अल्ग अल्ग थानो मे अभियोग दर्ज किये गये है । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के द्वारा एक अवैध देशी कटटा व दो जिन्दा कारतुस सहित दो व्यकितियो को काबू किया । जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर मे शस्त्र अधिनियम के अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । इन्ही निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच 19 पचंकुला ने अवैध 4.48 ग्राम हिरोईन सहित व्यकित को काबू किया । जो आरोपी के खिलाफ थाना कालका मे 21-61-85 NDPS Act के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
पकडे गये अपराधियो की पहचान
अति वांछित (Most Wanted) अपराधी को किया गिरफ्तार (:-
1. अजय उर्फ अज्जु पुत्र बलवन्त सिह वासी सैणी माजरा थाना नालागड जिला सोलन हिमाचल प्रदेश (जिसके खिलाफ 392/397/452/120B/201 IPC & 25-54-59 Arms act धाराओ के तहत थाना पिन्जौर मे अभियोग दर्ज है जिस को पकडने पर पंचकुला पुलिस ने 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था । (जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला ने काबू किया ।)
अवैध नशा तस्कर के खिलाफ की गई कार्यवाही :-
2. विनोद उर्फ कोकील उर्फ प्रन्था पुत्र नाथु राम वासी टिपरा कालका पचंकूला जिससे 4.48 ग्राम हिरोईन बरामद करके थाना कालका मे एन.डी.पी.एस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । (क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला ने काबू किया )
अवैध असला के खिलाफ की गई कार्यवाही :-
3. पवन कुमार पुत्र रामकुमार वासी थाना भुन्ना, जिला फतेहाबाद हरियाणा हाल नया गाँव जिला मौहाली व इन्द्रजीत पुत्र इन्द्रराज वासी मिटठी सुरेडा जिला सिरसा हाल कुण्डी सैक्टर 20 पचंकुला से एक देस्सी कटटा व दो जिन्दा कारतुस सहित काबू किया । जिसके खिलाफ असला अधिनियम के तहत थाना पिन्जौर मे कार्यवाही की ।
(क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला)
उदघोषित अपराधी व बेल जम्पर के खिलाफ की गई कार्यवाही :-
4. विनोद कुमार पुत्र प्रीतम सिह वासी मौली जांगरा (जो अपराधी स्नैचिग के मामले मे 24.10.2019 से उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था । जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला मे 174 ए भा.द.स. कार्यवाही की गई । जो अपराधी अभियोग न. 552 वर्ष 2017 u/s 379 A IPC थाना सैक्टर 05 पचंकुला का है (पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )
5. सुनील कुमार पुत्र रामसेवक वासी रामपुर स्युडी पिन्जौर पचंकूला ( जो अपराधी बेल जम्पर है) जो अपराधी अभियोग न. 227 दिनाक 07.12.2019 u/s 457/380/411/201 IPC थाना सैक्टर 14 पंचकुला का है । (पी0 ओ0 स्टाफ पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )
6. कमल किशोर पुत्र चमन लाल वासी फेस-2 मौहाली पंजाब जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत दो अभियाग दर्ज किये है । (पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )
7. महेन्द्र सिह पुत्र बहादुर सिह वासी माडल टाउन पिन्जौर पचंकूला । जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही की गई । (थाना पिन्जौर पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )
8. जसबीर सिह पुत्र कुलदीप सिह वासी मनीमाजरा । जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 20 पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियाग दर्ज किया गया है । (थाना सैक्टर 20 पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )
9. सन्तोष कुमार पुत्र महानतम वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पंचकूला जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियाग दर्ज किया गया है । (पी0ओ0 स्टाफ पंचकुला की टीम दवारा काबू किया गया ।)
10. आशा सैणी पत्नि सतबीर सिह वासी सैक्टर 21 पचंकूला । जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियाग दर्ज किया गया है । (थाना सैक्टर 05 पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )
11. विनेश कुमार पुत्र श्याम लाल वासी रामपुरा कालका पचंकूला । जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई. एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियाग दर्ज किया है । (थाना सैक्टर 05 पंचकुला की टीम द्वारा काबू किया गया )
12. नरेश कुमार पुत्र सुखपाल सिह वासी खजहैरी सैक्टर 52 चण्डीगढ । जो अपराधी कोर्ट द्वारा एन. आई एक्ट के मामले मे अपराधी उदघोषित किया गया था । जिसके खिलाफ सैक्टर 20 पचंकुला मे धारा 174 ए IPC के तहत अभियोग दर्ज किया है । पी0ओ0 स्टाफ पंचकुला की टीम दवारा काबू किया गया ।)
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!