पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला, 23 जुलाई :
4.48 ग्राम हिरोईन के साथ एक काबू
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशा तस्करो को धरपकड़ करते हुए उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते पंचकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच-19 की टीम द्वारा 4.48 ग्राम हिरोईन साथ एक आरोपी को काबू किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-19, पंचकूला की टीम चुंगी कालका T- Point के पास गश्त पडताल के दौरान मौजुद थी । इसी समय एक युवक गुगा माडी की तरफ आता दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस जाने लगा । तभी साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 4.48 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 4.48 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया ।
आरोपी की पहचान विनोद उर्फ कोकील उर्फ परान्ता पुत्र नाथु राम वासी टीपरा कालका के रूप मे हुई है । आरोपी मंगल राम के खिलाफ थाना कालका मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करके अमल मे लाई गई है ।
आत्महत्या के लिए उकसाने पर एक व्यति पर मामला दर्ज़
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.7.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर-7 पंचकुला में सुचना प्राप्त हुई कि रैड बिशप सै0 1 पंचकुला में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश के लिये फांसी ले ली है । जिस पर स.उ॰नि॰ नरेन्द्र सिंह, पुलिस टीम के साथ टीम तुरन्त रैड बिशप सै0 1 पंचकुला पहुचें और मृतक व्यक्ति मृतक को नीचे उतारकर तुरन्त फांसी लेने वाले व्यक्ति गुरकिरपाल सिंह चावला को उसके वारसान के साथ लेकर सिविल अस्पताल सै0 6 पंचकुला में लेकर गये । जहां पर डा0 साहब ने पहले ही गुरकिरपाल सिंह चावला पुत्र सतनाम सिंह चावला वासी मकान न0 2673 सै0 69 मोहाली पंजाब को चैक करके मृत घोषित कर दिया था । मृतक गुरकिरपाल सिंह की डैड बोडी को मोर्चरी सिविल अस्पताल सै0 6 पंचकुला में सुरक्षित रखवाया । ईन्चार्ज सीन आफ क्राईम टीम स्टाफ सहित मौका रैड बिशप सै0 1 पंचकुला पर पहुच कर मौका मुलाहजा किया और कमरा मे से 09 पेज का सुसाईड नोट व पैन ड्राईव व अन्य सामान को बरामद किया । थाना सैक्टर-5 पंचकुला में मृतक हमरीत सिंह पुत्र गुरकिरपाल सिंह वासी मकान न0 1142 सै0 15 चंडीगढ के बयान पर अभियोग संख्या मृतक गुरकिरपाल को आत्महत्या करने के लिये मजबुर करने पर अभियोग संख्या 397 दिनांक 23.07.2020 धारा 306 भा0द0स0 थाना सै0 5 पचंकुला दर्ज रजिस्टर किया जाकर अभियोग की तफतीश सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह पुलिस चौकी सैक्टर-7 पंचकुला के द्वारा अमल में लायी जा रही है । मृतक गुरकिरपाल का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला में करवाकर डैड बोडी को उसके परिजनों के हवाले किया जा चुका है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!