आज 23 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार हरियाली तीज है. हर साल सावन माह में विवाहित महिलाएं यह व्रत करती हैं. महिलाएं आज पति की लंबी आयु की कामना के साथ निर्जल उपवास करती हैं. आज महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की भी पूजा अर्चना करेंगी.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः तृतीया सांय 05.04 तक है,
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः मघा सांय 05.44 तक,
योगः व्यातिपात दोपहर 12.02 तक,
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.41,
सूर्यास्तः 07.13 बजे।
नोटः आज मधुस्रुवा हरियाली सिंघारा तीज।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरुवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।