नगर निगम के डैमोलिशन स्कवाड ने सैदपुरा गांव में सरकारी जमीन से हटाए तीन कब्जे
उपायुक्त एवं निगमायुक्त निशांत कुमार यादव की चेतावनी, सरकारी जमीन पर किसी को नहीं करने दिया जाएगा कब्जा।
मनोज त्यागी करनाल 23 जुलाई:
नगर निगम की ओर से इसकी सीमा में सरकारी जमीन पर कब्जे हटवाने की मुहिम जोर-शोर से जारी है। गुरूवार को उपायुक्त एवं निगमायुक्त निशांत कुमार यादव के आदेश से निगम के गांव सैदपुरा में सरकारी जगहों पर तीन कब्जो को हटवाने की कार्रवाई की गई।
डैमोलिशन की पूरी जानकारी देते उपायुक्त ने बताया कि सैदपुरा में एक व्यक्ति जयपाल ने अपना पक्का मकान बनाया था, जिसमें गलतीवश या जानबूझ कर सरकारी जमीन का एक हिस्सा कब्जा लिया गया था। दूसरी ओर जितेन्द्र नाम के एक अन्य व्यक्ति ने भी गांव की काश्त योग्य कुछ भूमि पर कब्जा कर उसमें बिजाई कर दी थी और तीसरा कब्जा कुलदीप सिंह व्यक्ति ने एक धार्मिक स्थल की बाउंडरी वाल को बढ़ाकर किया गया था। इनमें रौचक बात यह रही कि जयपाल नाम के कब्जाधारी ने पहले नगर निगम और फिर मुख्यमंत्री के जन सुनवाई कार्यक्रम में कब्जों को हटाने की गुहार लगाई। इसके बाद नगर निगम ने तीनो जगहों से कब्जे हटाने का प्लान बनाया।
गुरूवार को तहसीलदार राज बक्श के नेतृत्व में पुलिस बल को साथ लेकर निगम के डैमोलिशन स्कवाड ने सैदपुरा गांव में जाकर कब्जे हटवाने की कार्रवाई की। इस बीच कुछ विरोध भी हुआ, लेकिन भारी पुलिस बल के चलते कब्जाधारियों की एक ना चली और देखते ही देखते जे.सी.बी. की मदद से सभी अवैध निर्माणो को गिरा दिया गया। डैमोलिशन की कार्रवाई के बाद नगर निगम की ओर से चेतावनी भी दी गई कि यदि किसी ने सरकारी जमीन पर पुन: कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस घटना के बाद उपायुक्त ने आम जनता के लिए पुन: दोहराया है कि नगर निगम क्षेत्र में जितनी भी सरकारी जमीन है, उस पर किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई यूं ही जारी रहेगी।
डैमोलिशन स्कवाड में डीटीपी विक्रम कुमार, नायब तहसीलदार राम कुमार, भवन निरीक्षक राजेश कुमार व विकास अरोड़ा, पटवारी भरत सिंह, क्लर्क अविनाश शर्मा तथा स्टाफ में कुलदीप व ललित मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!