उपायुक्त एवं अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को दी बधाई
मनोज त्यागी करनाल 23 जुलाई:
शहर के शाखा ग्राउण्ड स्थित माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र का, हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी से बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है, जो शत प्रतिशत रहा। इसके लिए उपायुक्त एवं केन्द्र के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने उत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों, अभिभावक व समस्त शिक्षक स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि निशक्तजन भी हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हैं। इनमें भी सामान्य व्यक्तियों की तरह कुछ कर दिखाने की प्रतिभा होती है, जिसे इस केन्द्र के विद्यार्थियों ने सिद्घ कर दिखाया है।
उपायुक्त ने बधाई संदेश में कहा है कि इस केन्द्र के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में भी नाम कमाया है, और अब बारहवीं के प्रथम बैच में शत प्रतिशत रिजल्ट से केन्द्र का नाम ऊंचा कर दिया है, यह अपने-आप में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अपने संदेश में सभी बच्चों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया है।
केन्द्र के सहायक निदेशक दिनेश सिंह ने बताया कि केन्द्र के पहले बैच में 12वीं के कुल 12 छात्र परीक्षा में बैठे थे, सभी उत्तीर्ण रहे। इनमें से 10 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 2 द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। सहायक निदेशक ने बताया कि केन्द्र के बच्चों के परीक्षा परिणामों से प्रसन्न होकर हरियाणा वाणी एवं श्रवण निशक्तजन कल्याण समिति की उपाध्यक्ष-सह-चेयरमैन डॉ. शरणदीप कौर ने भी केन्द्र को कमेन्टेंस भेजे हैं, जिसमें पास विद्यार्थियों को बधाई और समस्त स्टाफ की शिक्षा के प्रति समर्पण भावना की तारीफ की गई है।