लव जिहाद : माँ -बेटी का कत्ल कर घर ही में दफनाने वाला ‘अमित गुर्जर’ निकला ‘शमशाद’

शमशाद उर्फ अमित गुर्जर ने गाजियाबाद की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को खुद को हिंदू बताकर अपने चंगुल में फंसाया। पिछले कई सालों से महिला अपनी बेटी को लेकर प्रेमी के साथ रह रही थी। इसके बाद शमशाद दोनों की हत्या करके फरार हो गया। अब पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह घायल हो गया है।

नई दिल्ली(ब्यूरो):

यूपी के मेरठ में मां-बेटी की हत्या कर शव को घर के अंदर दफनाने का सनसनीखेज मामला सामना आया है. गायब होने के बाद सहेली ने मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप शमशाद नाम के व्यक्ति पर है. इसपर नाम बदलकर शादी का आरोप है.

मेरठ पुलिस ने ब्रह्मपुरी इलाके में एक मुठभेड़ में शमशाद को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त शमशाद पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/- रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी. अभियुक्त की पत्नी को भी साक्ष्य छुपाने/मिटाने का दोषी पाते हुए वांछित बनाया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

देर रात थाना ब्राह्मपुरी के नूर नगर के मोड़ पर शमशाद के साथ पुलिस की मुठभेड़ में दुर्दांत हत्यारा बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया। शमशाद के पास से एक बाइक,एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुई हैं।

यह था पूरा मामला

बुधवार को मेरठ के थाना परतापुर के भूड बराल में रहने वाले शमशाद के घर से प्रिया और उसकी बेटी कशिश के शव शमशाद के घर से बरामद हुए थे। इन दोनों को शमशाद ने मार कर अपने ही घर में गाड़ दिया था। इसकी सूचना प्रिया की दोस्त चंचल ने पुलिस थाने में दी थी, जिसके बाद इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ। शमशाद उर्फ अमित गुर्जर ने अपना नाम धर्म बदलकर 4 साल पहले गाजियाबाद निवासी प्रिया से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की और अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसको लेकर थाना परतापुर के भूड बराल इलाके में रहने लगा।

आरोप है कि जब प्रिया को इस बात का पता चला कि उसका पति नाम और धर्म बदलकर उसको धोखा दे रहा है तो उसने इस बात की शिकायत अपनी दोस्त चंचल से की और अपनी जान को खतरा बताया। लॉकडाउन से पहले जब चंचल से उसकी बात होना बंद हो गयी, तो चंचल ने शमशाद को भी कॉल किया लेकिन शमशाद ने उससे बात नहीं कराई।उसके बाद चंचल ने थाना परतापुर में तहरीर दी जिसमें प्रिया के गुमशुदा होने की बात कही गई।

पुलिस ढिलाई बरतती रही

हैरान करने वाली बात तो यह है कि पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद भी ढिलाई बरतते हुए कोई भी कार्रवाई नहीं की। बुधवार को एक स्थानीय नेता के इंवॉल्वमेंट के बाद पुलिस हरकत में आई और शमशाद के घर पर गहनता से तलाशी ली। तलाशी में प्रिया और उसकी बेटी की डेड बॉडी शमशाद के घर में ही गड्ढे में पाई गई। जिसको पुलिस ने पोस्टमॉर्टम और डीएनए जांच के लिए भेज दिया। तभी से आरोपी शमशाद फरार था। देर रात थाना ब्रह्मपुरी के नूर नगर के मोड़ पर पुलिस की जिस बदमाश से मुठभेड़ हुई वह आरोपी शमशाद निकला।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply