अभिभावकों ने सरकार व स्कूल प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

 मनोज त्यागी करनाल 22 जुलाई :

अभिभावक समस्या निवारण मंच ने  दयाल सिंह स्कूल प्रिंसिपल महोदया से उन अभिभावकों की समस्या लेकर पहुंचे थे जिनके बच्चों के नाम व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिए हैं जबकि सरकार ने यह निर्देश दे रखे हैं कि जो भी पेरेंट्स  फीस जमा न कराएं उनके बच्चों के नाम स्कूल से नहीं काटे जाए. किंतु स्कूल प्रशासन ने  बच्चों के नाम व्हाट्सएप ग्रुप से हटाने शुरू कर दिए हैं इसी को लेकर प्रिंसिपल महोदया को हम एक एप्लीकेशन देना चाह रहे थे किंतु उन्होंने एप्लीकेशन लेने से मना कर दिया और अभिभावकों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस को बुला लिया पुलिस ने परिस्थिति को देखा और वहां से चली गई। उसके बाद अभिभावकों ने  सरकार व स्कूल प्रशासन  के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जुलूस निकाला जो दयाल सिंह स्कूल से चलकर घंटाघर चौक  व कुंजपुरा रोड से होते हुए दयाल सिंह स्कूल गेट पर खत्म हुआ.

मंच के प्रधान सोमवीर जी ने कहा स्कूल प्रशासन अभिभावकों  पर फीस के लिए दबाव बना रहा है और जो अभिभावक  फीस देने में असमर्थ हैं उनके नाम व्हाट्सएप ग्रुप से हटाया जा रहे हैं इसी के चलते सरकार ने भी इन स्कूलों के दबाव में आकर सोशल मीडिया को बैन कर दिया है जिससे कि अभिभावकों की परेशानी समाधान ना हो सके. और हमें करनाल सांसद संजय भाटिया जी से एक या 2 दिन के अंदर समय लेकर मिलना है ताकि उन्हें भी इस मामले का पता चल सके और कोई ना कोई  समाधान मिल सके अभिभावकों का सरकार से यही अनुरोध है और चेतावनी भी है की सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ व स्कूल प्रशासन के खिलाफ होगा  मंच  के दूसरे सदस्य श्री राजीव शर्मा जी ने कहा की स्कूल ट्यूशन फीस में जोड़  कर सारे खर्चे ले रही है इन स्कूलों की ऑडिट होनी चाहिए और हमें फीस  के पूरे ब्रेकअप का पता लगना चाहिए. मंच के दूसरे सदस्यों ने भी अपनी अपनी बात रखी

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply