Tuesday, March 18

सहारनपुर बेहट पुलिस एवम बदमाशो के बीच देर रात जबरदस्त मुठभैड,एक बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल बदमाश पर है 17 मुकदमे दर्ज।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर

सहारनपुर कल रात्रि क़रीब 01:30 बजे मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम मोटर साइकल सवार 02 बदमाशों का पीछा कर रही थी।सर्विलांस टीम की सूचना पर थाना  बेहट पुलिस द्वारा बदमाशों की चौकी लंढोरा पर घेराबंदी की गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए पथोड़ी रोड की तरफ भाग निकले निकले।

सर्विलांस टीम एवं थाना बेहट पुलिस द्वारा पथोड़ी  रोड स्थित जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की गई, जिसमें बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई, आत्म रक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश शुभम पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सालियर थाना तीतरों सहारनपुर गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ। जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया। इसके साथी बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।