करनाल पुलिस द्वारा सप्लाई चैन की धर पकड़ करते हुये, दूसरे आरोपी को 1,60,000 रूपये कीमत की चूरा पोस्त सहित किया काबू

 मनोज त्यागी करनाल 22 जुलाई :

19 जुलाई को एंटी नारकोटिक सैल इंचार्ज निरिक्षक श्री मोहनलाल व उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मंजीत सिह उर्फ फौजी पुत्र करतार सिह वासी गांव राय फार्म काछवा को 100 किलोग्राम चूरापोेस्त सहित गांव राय काछवा से गिरफतार किया था। जिसने पूछताछ में बताया कि वह चूरापोस्त को नवदीप उर्फ मक्खन सिंह वासी सिंगडा फार्म नाम के व्यक्ति से खरीददता था। आरोपी मक्खन सिह की भी पुलिस को इस मामले में तलाश थी। आरोपी मंजीत सिह कोे दिनांक 20 जुलाई को पेश अदालत किया जाकर 02 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया।

       दौराने रिमाण्ड दिनांक 21 जुलाई को दूसरे आरोपी नवदीप उर्फ मक्खन सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह वासी सिंगडा फार्म थाना निसिंग को एंटी नारकोटिक सैल की टीम के द्वारा सिंगडा फार्म से दबिश देकर गिरफतार किया गया। जो आरोपी मंजित को चूरापोस्त सप्लाई करता था। जिसके कब्जे से कुल 40 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,60,000 रूपये आंकी गई। दौराने पूछताछ आरोपी ने बताया कि वह पैसे कमाने के लिये यह काम करता है। और वह पिछले 3-4 साल से इस अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त है। आरोपी ने बताया कि वह चूरापोस्त को मध्यप्रदेश राज्य से लाता था। इस चूरा पोस्त को वह सब्जियों के भरे ट्रक में सब्जियों के बीच में छुपाकर लाता था। और आगे हरियाणा-पंजाब में बेच कर पैसे कमाता था। इस अवैध नशे के कारोबार के तार मध्यप्रदेश राज्य से जुड़े है। आरोपी को आज दिनांक 22 जुलाई को पेश अदालत किया जाकर 05 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड इससे संबंधित सप्लाई चैन के बारे में जानकारी हासिल कर व सप्लाई चैन के अंत तक पहुच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी। व मामले का खुलासा किया जायेगा। आरोपी मंजीत को भी आज पेश अदालत किया जाकर जिला जेल भेजा गया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply