हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने किया बैठक का आयोजन

 मनोज त्यागी, करनाल – 22 जुलाई:

  हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन रजि. नं. 492 (सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) की मिटिंग सर्व कर्मचारी कार्यालय करनाल में हुई। इस मिटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान ऋषि पाल शाहपुर ने की। इस मिटिंग का संचालन जिला सचिव जयपाल बागड़ी ने किया। इस मिटिंग में मुख्य रूप से राज्य प्रधान राम गोपाल जी मौजूद रहे।आज तीन जिले करनाल, कैथल, पानीपत की मिटिंग को सम्बोधित करते हुए प्रधान जी ने बताया कि 7अगस्त तक हरियाणा  कमीशनरी वाईज मिटिंग की जायेगी। इस के बाद राज्य कमेटी की अम्बाला में मिटिंग बुलाई जायेगी। जिसमें शिक्षा मंत्री और डायेरेक्टर दफ्तर पर धरने, प्रदर्शन की घोषणा की जायेगी।जिला प्रधान ऋषि पाल शाहपुर न व जिला सचिव जयपाल बागड़ी ने बताया कि करनाल जिले के पार्ट-टाईम शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने कोर्ट केस जीत रखा है 5-6 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक पार्ट-टाईम कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया है, संगठन ने कई बार जिला शिक्षा  अधिकारी से बातचीत करनी चाही, लेकिन जिला शिक्षा ने बात-चीत नहीं करनी चाही।

संगठन ने फिर दुबारा जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित में पत्र देकर बातचीत के लिए समय मांग लेकिन बड़ें दुख की बात है। 20.7.2020 तक आज तक जिला शिक्षा अधिकारी का कोई जवाब नहीं आया है। जिससे संगठन में गहरा रोष है। संगठन को धरने, प्रदर्शन के मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।

इस मिटिंग में घरौंण्डा ब्लाक के प्रधान चन्द्र भान, नीलोखेड़ी ब्लाक के प्रधान कृष्णन, अनील, राममेहर, रोशन, कृष्णन कैथल, जिला सचिव कैथल, प्रकाश चन्द, कृष्णन शर्मा, राज्य कमेटी एसकेएस, ईतवारी कैथल आदि उपस्थित रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply