पंचकूला,22 जुलाई:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लेकर प्रथम और सृष्टि 448 द्वितीय और काजल शर्मा 443 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय से 118 छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमें से 12 छात्राओं की रिअपीयर आई है और केवल 2 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं. विद्यालय के 17 विषयों के परिणाम शत-प्रतिशत रहे. विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98ः रहा जोकि विद्यालय का आज तक का सर्वश्रेष्ठ है. प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी अध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी जिन अध्यापकों के विषय में शत-प्रतिशत छात्र पास हुए हैं उन्हें विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों को देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार के प्रोत्साहन व्याख्यानो का विशेष प्रभाव उनके मानस पटल पर रहा है।