एटीएम मशीन को उखाड़ने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

 मनोज त्यागी करनाल 21 जुलाई :

दिनांक 05 मार्च  को सेक्टर-03 में कुछ अज्ञात बदामाशों द्वारा ब्रेजा कार में बाधंकर एक एटीएम मषीन को उखाडने का प्रयास किया गया था। जैसे ही बदमाशों द्वारा एटीएम मशीन को उखाडकर ले जाया जा रहा था उसी दौरान पुलिस की मुस्तैदी के कारण बदमाश एटीएम मशीन को व उसमें भरे रूपयों को ले जाने में असफल हो गये। और सड़क पर ही एटीएम मशीन को छोड़कर मौके से फरार हो गये। इस संबंध में निजी बैंक के ब्रांच मैनेजर के ब्यान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना सिटी करनाल में धारा 380,511,420,473,201 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

       मामले की तपतीश सहायक उप निरिक्षक श्री संदीप कुमार थाना सिटी करनाल को सौंपी गई। दौराने तपतीश करनाल पुलिस द्वारा आरोपियान 1. सरवर पुत्र रघुवीर वासी गांव जागसी जिला सोनीपत 2. सुनील उर्फ सन्नी पुत्र राजसिह वासी गावं जागसी जिला सोनीपत को पानीपत जेल से प्रोडक्सन वारंट पर लिया गया। दौराने पूछताछ आरोपियान ने बताया कि दिनांक 5 मार्च  की रात को हमने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक निजी बैंक के एटीएम को अपनी गाड़ी ब्रेजा से बांधकर उखाड़ लिया था। जिसको हमने ले जाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखकर हम एटीएम को ले जाने में कामयाब नही हुये। और मोैके से फरार हो गये। आरोपियान ने यह भी बताया कि वारदात में शामिल कार को हमने गोहाना से चुराया था। और उसको वारदात करने के बाद अंजान जगह पर खडी करके आग लगा दी थी।

  उपरोक्त आरोपियान एक पेसेवर अपराधी हैं। जो लूट, डकेैती व चोरी की वारदातो को अंजाम देते हैं। आरोपियान के खिलाफ पहले भी चोरी, लूट, डकैती के करीब 14 मामलें जिला करनाल सहित अन्य जिलों में दर्ज हैं। वारदात को अंजाम देेते समय घटनास्थल से एक देशी कट्टा, एक कुल्हाड़ी, एक रस्सी व उखाड़ी हुई एटीएम मशीन को पहले ही बरामद कर लिया गया था। जिनको आज अदालत में पेष करके जिला जेल पानीपत भेजा गया। वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफतार किया जायेगा।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply