पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 21 जुलाई :-
अवैध रुप से खनन करने से रोकने वाले कर्मचारियो पर जानलेवा हमला करने के मामले मे फरार आरोपी को गिरफ्तार किया ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के अमरावती चौकी की टीम द्वारा को अवैध रुप से खनन करने व कर्मचारियो पर जानलेवा हमला करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । पकडे गये आरोपी की पहचान भुरा खान पुत्र अली मौहम्द वासीयान अम्बवाला पिन्जौर के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31.05.2018 को वन विभाग द्वारा दी गई शिकायत बाबत अवैध रुप से खनन करने से रोकने हेतु वन विभाग के कर्मचारियो पर जानलेवा हमला करने के आरोप मे जिस शिकायत पर थाना पिन्जौर पंचकुला के द्वारा धारा 147,149,186,353,427,506 IPC & 21 MINES Act के तहत अभियोग दर्ज करके अमरावती पुलिस चौकी पंचकुला के द्वारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी का पेश माननीय अदालत करके न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला ने 60 पेटी अवैध अग्रेजी शराब सहित किया काबू
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के दवारा चलाये गये अभियान के तहत व मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम तथा अवैध नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पंचकुला की टीम ने दिनाक 20.07.2020 को औशान्त कुमार पुत्र किशोर चन्द वासी ढकावा जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश को अवैध शराब सहित काबू किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.07.2020 डिटैक्टिव स्टाफ पचकुला की टीम बराए गस्त पडताल प्राप्त मुखबरी सुचना दवारा डिटैक्टिव स्टाफ पचकुला टीम ने चण्डीमन्दिर टोल बैरियर पर नाकाबन्दी की गई । चैंकिग के दौरान एक गाडी मे 60 पेटी अवैध अग्रेजी शराब की बरामद हुई । 60 पेटी अवैध अग्रेजी शराब को कब्जा मे लेकर एक व्यकित को गिरफ्तार किया गया । जिस के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर पंचकुला मे आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
लाकडाउन के दौरान गाँव खटौली मे हुए लडाई झगडे के मामले के आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से. उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के थाना चण्डीमन्दिर की टीम द्वारा लाकडाउन के दौरान लडाई झगडा के मामले मे आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । पकडे गये आरोपोयो की पहचान गौरव पुत्र रामलाल व सन्जीव कुमार पुत्र आज्ञा राम दोनो वासीयान गाव खटौली जिला पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12.05.2020 को शिकायतकर्ता कृष्णा कुमार पुत्र जय सिह वासी खटौली पंचकुला द्वारा दी गई शिकायत बाबत लडाई झगडा करने के आरोप मे, जिस शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर पंचकुला के द्वारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए मामले के आरोपीयो को गिरफ्तार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई गई ।