पंचकूला 20 जुलाई :
पचंकुला पुलिस ने स्नैंचिग के मामले मे उदघोषित अपराधी को किया काबू ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम द्वारा दिनाक 20.07.2020 को स्नैंचिग के मामले मे उदघोषित अपराधी को काबू कर लिया गया है । काबू किये गये आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र प्रीतम सिह वासी मौली जाँगरा के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11.10.2017 को शिकायतकर्ता नीता देवी वासी सैक्टर 12 पचंकुला द्वारा दी हुई दरखास्त बाबत चैन स्नैचिग थाना सैक्टर 05 पचंकुला मे देने बाद थाना सैक्टर 05 पंचकुला ने दी हुई दरखास्त पर कार्यवाही करते हुऐ धारा 379-ए IPC के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो उपरोक्त अपराधी इस अभियोग मे उदघोषित था । जो आज दिंनाक 20.07.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम के द्वारा अपराधी को काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु थाना सैक्टर 05 के हवाले किया गया । जिसको थाना सैक्टर 05 पचकुला ने विधी- पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया व आरोपी को कल दिनाक 21.07.2020 को माननीय पेश अदालत किया जायेगा ।