करनाल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4,00,000 रूपये कीमत की चूरा पोस्त सहित एक को किया गिरफ्तार
मनोज त्यागी, करनाल 20 जुलाई:
दिनांक 19 जुलाई को एंटी नारकोटिक सैल इंचार्ज निरिक्षक मोहनलाल व उनकी टीम को सूचना मिली की मंजीत सिह उर्फ फौजी पुत्र करतार सिह वासी गांव राय फार्म काछवा ने काछवा में स्थित अपने खेेत में काफी अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ छुपा कर रखा हुआ है। जिससे वह नशे का अवैध कारोबार करता है। एंटी नारकोटिक सैल की टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर मंजीत के खेत पर दबिस मारकर आरोपी मंजीत को गिरफतार किया। व उसके कब्जे से कुल 100 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 04 लाख रूपये आंकी गई। जिस पर थाना सदर करनाल में धारा 15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दौराने पूछताछ आरोपी ने बताया कि वह पिछले डेढ़-दो साल से चूरा पोस्त बेचने का धंधा करता है। उसने बताया कि वह मक्खन सिंह वासी सिंगडा फार्म करनाल नाम के व्यक्ति से चूरा पोस्त खरीदता था। इसके बाद आरोपी चूरा पोेस्त को हरियाणा व पंजाब में लोगों को सप्लाई करता था। जिससे उसको काफी अच्छी कमाई हो जाती थी।
आरोपी पहले अपनी पत्नी के हत्या के केस में जेल में सजा काट चुका है। जिसको पत्नी की हत्या के अपराध के कारण फौज की नौकरी से भी बरखास्त किया जा चुका है। जिसके बाद पिछले कुछ समय से आरोपी ने नशीले पदार्थ बेचने व खरीदने का कारोबार शुरू कर दिया था। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी। व आरोपी मक्खन सिह की गिरफतारी बकाया है जिसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। इसके अलावा इससे संबंधित सप्लाई चैन का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जायेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!