पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकुला 19, जुलाई:- 

पचकुला पुलिस ने महाशिव रात्री पर पौधा रोपण किया गया

आज दिनांक  19.07.2020 को महाशिव रात्रि के उपलक्श पर पर्यावरण को देखते हुए श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला , राजकुमार पुलिस सहायक आयुक्त  पंचकुला व  डी एफ ओ रामकुमार ने पुलिस लाईन पंचकुला मे वृक्षारोपण किया गया । व इस उपलक्ष्य पर सभी को महाशिव रात्रि की बधाई दी । उन्होने बताया कि पुलिस थानों व चौकियों व पुलिस लाईन चारो तरफ पौधे लगाये जाये । ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रहे व इन पौधो की देखभाल करने के दिशा-निर्देश दिये गये  तथा वहां मौजूद सभी पुलिस कर्मचारियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया । इस उपलक्श पर मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला, सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार व डी एफ.ओ रामकुमार अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । 

ट्रैक्टर की बैट्ररी चोरी करने वाले को पचकुला पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे तेजी से अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । पचकुला पुलिस थाना पिन्जौर की टीम  ट्रैक्टर की बैटरिया चोरी करने वाले  आरोपी को विधीपूर्वक गिरफ्तार  किया गया । पकड़े गए आरोपी की पहचान मेहरबान अली पुत्र मौ. शरीफ वासी मुरादावाद हाल खोखरा पिन्जौर पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसाऱ दिनाक 18.07.2020 को शिकायतकर्ता सुभाष चन्द पुत्र दरिया सिह वासी गाँव शाहपुर पिन्जौर पचकुला ने थाना पिन्जौर दरखास्त दी की मेरी कबाड के गोदाम पर से ट्रैक्टर के इन्जन की बैट्ररी किसी नामालुम व्यकित ने चोरी कर ली है जिस दरखास्त पर थाना पिन्जौर ने तत्पर कार्यवाही करते हुए  अभियोग दर्ज करके गहनता से कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । व आरोपी से ट्रैक्टर की चोरी हुई बैटरी भी बरामद कर ली है आरोपी को पेश न्यायालय करके  आरोपी का  1 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया 

लाकडाऊन के दौरान घर के अन्दर घुस कर हमला करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार  

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । पचकुला पुलिस क्राईम सैक्टर 26 की टीम  द्वारा लाकडाऊन के दौरान घर पर हमला ,मारपीट व स्नैंचिग करने के मामले आरोपी को विधीपूर्वक गिरफ्तार  किया गया । पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र धर्मवीर सिह वासी जजवान जीन्द हाल सैक्टर 27 पचकुला व अमिताब पुत्र श्री दलजीत सिह वासी सैक्टर 15 हिसार हाल सैक्टर 25 सोसाइटी पचकुंला  के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसाऱ दिनाक 23.05.2020 को शिकायतकर्ता मौहित शौकन्द पुत्र दयान्द शौकन्द वासी सैक्टर 24 पचकुला के द्वारा शिकायत बाबत घर पर हमला व मारपीट करने स्नैचिग के मामले मे थाना चण्डिमन्दिर के द्वारा अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के दवारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया । आरोपी को पेश न्यायालय करके  आरोपी का  3 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया । ताकि आरोपी के अन्य सलिप्त आरोपियो को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा । 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply