19 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज रविवार भी है. रविवार को सूर्य देव की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. इसके अलावा आज सावन शिवरात्रि भी है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन की शिवरात्रि का बड़ा महत्व है क्योंकि इसमें व्रत रखने वालों के सारे कष्ट भोलेनाथ दूरकर देते हैं
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्दशी रात्रि 12.10 तक है,
वारः रविवार,
नक्षत्रः आद्र्रा रात्रि 09.40 तक,
योगः व्यातिपात रात्रि 09.44 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः मिथुन,
राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.39,
सूर्यास्तः 07.15 बजे।
नोटः श्री सूर्य पुष्य नक्षत्र में, आज श्रावण शिवरात्रि व्रत है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।