पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 18 जुलाई :-  

सोने की चैन स्नैच करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

           मोहित हाण्डा भा॰पु॰से पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम द्वारा 06.07.2020 को फेस -1 पंचकुला सैक्टर 19 पंचकुला मे हुई चैन स्नैंचिग मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अरविन्द पुत्र राम प्रकाश वासी मुरादाबाद हाल रामगढ पचंकुला, के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 06.07.2020 को समय 11:15 am पर जब शिकायतकर्ता साधना वासी अभयपुर पंचकुला अपनी सहेली के साथ पैदल घर पर आ रही थी । तभी अचानक पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार लडको ने गर्दन से सोने की चैन छीन ली । जिसका वजन 1 तौले था  ।  जिस सम्बन्ध मे  थाना सैक्टर 20 पचकुला मे शिकायत प्राप्त होने पर धारा 379-ए IPC के तहत अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला के द्वारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया । आरोपी को पेश न्यायालय करके  आरोपी का  4 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया । 

क्राईम ब्रांच ने अवैध हथियार सहित किया काबू

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचंकुला मे अवैध हथियार के आरोपीयो की धरपकड़ करते हुए अपराध शाखा, सैक्टर-26 पंचकुला की टीम द्वारा बराये गस्त व पडताल ,पिन्जौर कालका से गस्त करते हुये HMT की तरफ चले आ रहे थे ही थे कि समय करीब 8.15 पी.एम. पर HMT गेट के सामने से अचानक दो सन्देहजनक लडके को देखा जो  पुलिस की पार्टी की गाडी को देखकर तेज भागने लगा । जिनको काबू करके उसकी तालाशी ली गई । जो तालाशी मे संदिग्ध व्यक्ति से एक देसी कट्टा 315 बोर मिला व दो जिन्दा रौंद मिला । जो आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक मे था । आरोपी से और भी वारदातो का खुलासा हो सकता है । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौका पर ही आरोपी को काबू कर लिया गया । पकडे गये आरोपीयो की पवन कुमार पुत्र रामकुमार वासी शिव मन्दिर भुन्ना फतेहाबाद हाल नया गाँव मौहाली व इन्द्रजीत पुत्र इन्द्रराज वासी सिरसा हाल कुण्डी सैक्टर 20 पचंकुला के रूप मे हुई है । आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर  पचंकुला मे अभियोग दर्ज करके आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है । 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply