चुनाव से पहले मुफ्त बिजली-पानी, बाद में तुगलक की मनमानी

दिल्ली में बिजली के फिक्स्ड चार्ज को लेकर बीजेपी ने हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बिजली कंपनियों के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कियादिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, “किसी भी दिल्लीवासी का बिजली कनेक्शन नहीं काटने देंगे

राजेश, नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथम को लेकर आम आदमी पार्टी और विपक्षी पार्टी बीजेपी की टकरार के बीच अब दिल्ली में बिजली के मुद्दे पर राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई है। दिल्ली में बिजली के फिक्स्ड चार्ज को लेकर बीजेपी ने हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। वहीं, अब पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधा है।

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव से पहले मुफ्त बिजली और पानी, चुनाव के बाद तुगलक की मनमानी। गंभीर ने इस ट्वीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है। साथ ही उन्होंने  भी लिखा है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर इससे पहले भी मुख्यमंत्री केजरीवाल को तुगलक बता चुके हैं।

बीजेपी ने शुरू किया आंदोलन

दिल्ली में बिजली कंपनियों की मनमानी और केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इस सिलसिले में बीजेपी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बिजली कंपनियों के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि संकट की इस घड़ी में भी दिल्ली के लोगों के हितों के प्रति दिल्ली सरकार का रवैया बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रहा है।

दिल्ली सरकार ने नहीं की कार्रवाई

गुप्ता ने कहा कि बिजली कंपनियों द्वारा भारी भरकम बिजली बिल भेजे जाने की समस्या पर अभी तक दिल्ली सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल की एक्चुअल रीडिंग लेने के लिए केजरीवाल सरकार के कर्मचारी कोरोना का बहाना करते हैं लेकिन डिस्कनेक्शन की चेतावनी और बिजली बिल लगातार भेजी जा रही है।

फाइन पर छूटे तबलीगी जमात से जुड़े 34 थाइलैंड निवासी

लोगोंं के बिजली कनेक्शन नहीं कटने देंगे

दिल्ली में नई दिल्ली के सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ मालवीय नगर में डिस्कॉम ऑफिस के सामने धरना देते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता यह अन्याय नहीं होने देंगे और बिजली कनेक्शन नहीं काटने देंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा ट्रेडर्स एसोसिएशन, इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन एवं आरडब्लूए का पूर्ण सहयोग करेगी और दिल्ली की जनता के साथ ये लड़ाई अपने अंतिम मुकाम तक पहुचाएगी।

70 विधानसक्षा क्षेत्रों में चला बीजेपी का धरना प्रदर्शन

बता दें कि दिल्ली में बिजली कंपनियों की मनमानी और केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पूरे दिल्ली में धरना दिया गया। धरना का यह कार्यक्रम दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में दिल्ली बिजली कंपनियों के दफ्तर के सामने किया गया। दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में आयोजित किये गये धरने में भाजपा के सभी सांसदों और नेताओं ने भी शिरकत किया। मालवीय नगर में मीनाक्षी लेखी, कृष्णा नगर में दुष्यन्त गौतम, गोल मार्केट में विजय गोयल, नेहरू प्लेस में रमेश विधूड़ी, टैगौर गार्डन में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और लक्ष्मी नगर में गौतम गंभीर धरने में शामिल हुए।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply