पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

 पंचकूला 17 जुलाई :

विदेश मे नौकरी का लालच देकर पैसे ठगने वाले को किया गिरफ्तार ।

           मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अवैध रुप से विदेश को भेजने के मामलो की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । गृह मंत्री श्री अनिल विज द्वारा कबूतर बाजी के मामले मे  गठित SIT मे श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला पहले से सक्रीय है  । इन्ही निदेर्शो के तहत  पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पंचकुला की टीम के द्वारा विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर विदेश भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये जसबीर सिह पुत्र करनैल सिह वासी अमरावती पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 मे शिकायतकर्ता दर्शन सिह पुत्र सुरेन सिह वासी बीड घग्घर पंचकुला के दवारा दी गई शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर पंचकुला के द्वारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिऱफ्तार करके पेश माननीय न्यायलय किया गया  ।

क्राईम ब्रांच ने स्नैंचिग की वारदात को अजांम देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार  ।

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम द्वारा 08.07.2020 को सैक्टर 8 रेड लाईट के पास हुई स्नैंचिग मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जितेन्द्र सिह उर्फ गोलू पुत्र राम सिह, वासी गोविन्द पुरा मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप मे हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार 08.07.2020 को रात 8.20  बजे जब शिकायतकर्ता मनीषा वासी बलटाना अपना काम करके वापिस पैदल घर जा रही थी । तभी अचानक पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार लडको ने पर्स छीन लिया । जिस पर्स मे 2000 कैश व आई फोन व फोन चार्जर व हैडफोन थे ।  जिस सम्बन्ध मे शिकायत प्राप्त होने पर थाना सैक्टर 05 पंचकुला के द्वारा 379-ए IPC के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । व आरोपी से स्नैच हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सरकारी सम्पति की चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार  ।

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पंचकुला की टीम के द्वारा सरिया चोरी के आरोपी को विधी–पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपीयान की पहचान राहुल पुत्र पाला राम वासी खगक मन्गोली पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 16.07.2020 की रात को फेन्स लाईन चण्डीमन्दिर मे हुई सरिया चोरी के मामले मे थाना चण्डीमन्दिर के दवारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे कार्यवाही करते हुए आरोपी से 20 IRON ROAD को भी बरामद किया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्रांईम ब्राच  ने पैसे के लेनदेन मे हत्या करने वाले एक और आरोपी को किया गिरफ्तार । 

मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । पचकुला पुलिस क्राईम सैक्टर 26 की टीम ने लेनदेन के मामले मे हत्या करने वाले आरोपी को विधीपूर्वक गिरफ्तार  किया गया । पकड़े गए आरोपी की दीपान्सु उर्फ छोटु पुत्र सन्जीव कुमार वासी वासी इन्द्रा कालोनी रोहतक के रूप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसाऱ पुलिस को सुचना मिली थी । कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर के अधिकार क्षेत्र मे पडने वाले  ईक्को सिटी के गेट के पास एक अज्ञात व्यकित का शव पडा मिला ।  पुलिस ने एक अज्ञात के शव को को कब्जे मे लेकर उसकी शिनाख्त के उपरान्त पोस्टमार्टम करवाया गया । उस अज्ञात व्यकित का शव मिला जो सन्देहजनक पाया गया । जिस पर थाना चण्डिमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के दवारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये व्यक्तित से पुछताछ करके बाद पैसे के लेनदेन  पाया गया । आरोपी को पेश न्यायालय करके  आरोपी का  3 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया । ताकि आरोपी के अन्य सलिप्त आरोपियो को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा । इस मामले मे पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है । इस मामले को गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी गिरफ्तार किया गया । 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply