Saturday, February 8

पंचकूला 17 जुलाई:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला की पंचकूला, रायपुररानी व कालका तहसीलों एवं बरवाला व मोरनी सब तहसीलों में सार्वजनिक इंटरफेस को ध्यान में रखते हुए निगरानी करने के लिए तुरंत प्रभाव से चार उच्च अधिकारियों को नियुक्त किया है।

जारी आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक को तहसील पंचकूला, एसडीएम कालका, राकेश सधु को तहसील कालका, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल को रायपुररानी तहसील मंें निगरानी करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी प्रकार जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगल को उपतहसील बरवाला व मोरनी के लिए लगाया गया है।  आदेशानुसार संबधित अधिकारी जिला की तहसीलों में होने वाले कागजात के रजिस्ट्रेशन ओर मुटेशन की स्वीकृति संबधित समस्याओं बारे अधिकारियों द्वारा स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

उपायुक्त के आदेशानुसार संबधित अधिकारी जिला की तहसीलों का एक सप्ताह में दो बार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेकर जनता के लिए सुचारू ढंग से चल रहे कार्यो की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगें।