महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला के बड़े मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित हो : उपायुक्त
पंचकूला 17 जुलाई :
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में कोरोना के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला के बड़े मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि रविवार को महाशिव रात्रि होने के कारण शिव मंदिर सकेतड़ी, माता मनसा देवी जैसे पुराने मंदिरों में जल चढाने के लिए लोगोे की भीड हो जाती है। कोराना का सक्रमण अधिक न फैले, इसलिए लोगों को उचित दूरी बनाए रखने एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। प्राचीन शिव मंदिर सकेतडी में लम्बे समय तक लोगांे के आने को ध्यान में रखते हुए दो डयूटी मैजिस्टेªट लगाए गए है। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों के लिए भी डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।
उन्होंने सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं कि वे संबधित मंदिरों में उचित दूरी, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग तथा सार्वजनिक स्थल पर न थूकने जैसे नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई भी नागरिक नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। मास्क का प्रयोग न करने पर 500 रुपए का चालान किया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कोई व्यक्ति थूकते पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी जुमार्ने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लोगों को मंदिरों में उचित दूरी का पालन करना है। उन्होंने मंदिरों के पूजारियों को भी उचित दूरी का पालन करने ओर मंदिरों को सेनेटाइज करने को कहा गया है।
उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे शिवरात्रि के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क एवं सेनीटाईजर का प्रयोग करें। इसके साथ ही स्वंय भी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में सहयोग करें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!