गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं का करवाएंगे समाधान : महेंद्र राठी

 मनोज त्यागी करनाल 16जुलाई :

गांव नरू खेड़ी जिला करनाल में गन्ना उत्पादक किसानों की एक बैठक भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति  हरियाणा के प्रदेश प्रभारी महेंद्र राठी ने की । भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति हरियाणा के अध्यक्ष बलवीर नरवाल ने  गन्ना उत्पादक  किसानों की यह बैठक आयोजित की थी। गन्ना उत्पादक किसानों ने इस बैठक में भाग लिया और अपनी समस्याएं रखी। गन्ना उत्पादक राममेहर ने बताया कि शुगर मिल करनाल द्वारा  मुढे व बोड  ईख का  सही सर्वे नहीं होने से मुढे ईख की पर्ची पहले नहीं मिलती । गांव के किसान बलविंदर ने बताया कि  रात  को जब किसान ट्रॉली में गन्ना लेकर जाते हैं तो पुलिस वाले  बिना कारण उन्हें रोक लेते हैं जिससे उन्हें शुगर मिल पहुंचने में देरी होती है । सुभाष ने कहा कि पर्ची जारी होने के बाद गन्ना डालने में 3 दिन का समय मिलता है और तीसरी रात 12 बजे तक पर्ची की वैधता होती है।  इससे किसानों को रात को ही ट्रॉली में गन्ना भर कर जाना पड़ता है । किसानों ने मांग की कि रात 12 बजे की बजाए  अगले दिन प्रातः 9 या 10 बजे तक पर्ची की वैधता होनी चाहिए ताकि किसानों को रात को न चलना पडे।  पहले  की तरह किसानों  को यह सुविधा मिलनी चाहिए  जो कि  इस सीजन में  छीन ली गई । एक किसान ने  बताया कि जिन किसानों  की मृत्यु हो जाती है उन के नाम शुगर मिल करनाल के  शेयर उत्तराधिकारी के नाम बदलाने में काफी चक्कर काटने पड़ते हैं। किसानों ने मांग की कि उनके शेयर उनके उत्तराधिकारी के नाम  बिना  देरी  के बदल देने चाहिए ।  किसानों ने यह भी मांग की कि गन्ना उत्पादक  किसान  की  मृत्यु  होने पर उसे उचित मुआवजा शुगर मिल की ओर से दिया जाना चाहिए। बैठक के अंत में महेंद्र राठी ने  किसानों की समस्याओं का समर्थन किया और कहा कि समाधान के लिए  शुगर मिल के अधिकारियों व प्रशासन के सामने मामला उठाया जायेगा  और  अगला सीजन शुरू होने से पहले समस्याओं को दूर करवा दिया जाएगा। बैठक के अंत में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर नरवाल ने मुख्य अतिथि का व आसपास के गांव से पहुंचे किसानों का धन्यवाद किया और उन्हें आश्वासन दिया कि किसानों को गन्ना शुगर मिल तक पहुंचाने और समय पर उनकी पेमेंट में आने वाली  समस्याओं को  दूर करवाने के लिए प्रशासन के साथ मामला उठाया जाएगा ।

        विदित हो कि शुगर मिल में डायरेक्टर के चुनाव 19 जुलाई 20 को होने निश्चित हैं।  बैठक में डायरेक्टर पद के उम्मीदवार प्रकाश नरवाल भी पहुंचे थे। बैठक में 58 गावों के  किसानों  की ओर से  उन्हें अपना समर्थन भी  दिया गया। 

सुभाष, देवेन्दर, परदीप, सुमित, विजेन्द्र, जसबीर, राम मेहर, महेन्द्र  सिहं  आदि किसान विशेष रूप से उपस्थित रहे।  धन्यवाद सहित बैठक संपन्न हुई। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply