प्रकाश पब्लिक स्कूल करनाल का शानदार परीक्षा परिणाम भारत के उज्जवल भविष्य में लगायेगा चार चाँद : ओ पी चौधरी

मनोज त्यागी करनाल 16 जुलाई :

प्रकाश पब्लिक स्कूल, करनाल का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम प्रशंसनीय रहा । कक्षा बारहवीं के 71 छात्रों में से 29 छात्रों ने मैरिट श्रेणी प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। कॉमर्स स्ट्रीम से कु. आकृति  ,  मेडिकल स्ट्रीम से कु सत्यम , नॉन मेडिकल स्ट्रीम से कु. सौरभ लाठर ,  आर्ट्स स्ट्रीम से कु. संस्कृति त्यागी  स्कूल के टॉपर रहे । जिसमें कु. आकृति गुप्ता ने 96.6 %  अंक प्राप्त कर 12वीं कक्षा की स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया।कक्षा दसवीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम 100% रहा, जिसमें 16 छात्रों ने मेरिट श्रेणी प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। कु. गौरव ने   92.6% अंक प्राप्त कर दसवीं कक्षा स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया ।

स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील राणा व उपप्रधानाचार्य श्रीमती अनुप्रिया चौधरी ने सभी छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्कूल के प्रेसिडेंट ओम प्रकाश चौधरी, प्रबंध निदेशका श्रीमती सुमन चौधरी एवं प्रबंध समिति सदस्य अभिषेक चौधरी ने छात्रों को सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षा में शानदार परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, छात्रों ,अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी एवं उनके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply